चुनावी चकल्लस। सहगल हाउस पर लगे पोस्टर से निशंक गायब,जानें कारण

वरिष्ठ पत्रकार आशीष मिश्रा की कलम से…..

एक पुरानी कहावत है….चिराग तले अंधेरा…. हरिद्वार में देवपुरा चौक के पास स्थित सहगल परिवार के मकान पर भारतीय जनता पार्टी का लगा ये होर्डिंग शायद इसी कहावत को चरितार्थ करता नजर आ रहा है। होर्डिंग में पीएम मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ भाजपा के स्थानीय प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का फोटो लगा है… होर्डिंग जिनके मकान के बाहर लगा है वह पुराने भाजपाई सहगल बंधुओं का है…. लगभग 2 दशक पहले दौर हरिद्वार की भाजपा का यह परिवार केंद्र बिंदु हुआ करता था… समय बदला पार्टी मजबूत होती गई और समय के साथ बहुत कुछ बदल गया… सहगल बंधु जिनमें पंकज सहगल और संजय सहगल पार्टी में आज भी है…. लेकिन सक्रिय राजनीति से काफी दूर अपने अपने व्यवसाय में हैं… अंदरखाने दोनों की मदन कौशिक से नही बनती और सहगल बंधू निशंक खेमे के माने जाते हैं… पार्टी में इस समय मदन कौशिक का सिक्का टॉप पर चल रहा है… ऐसे में फिलहाल सहगल बंधु साइलेंट मोड में हैं.. उनके घर के बाहर लगे होर्डिंग में इन दोनों सहगल बंधुओं के फोटो हैं… लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस होर्डिंग से स्थानीय सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का फोटो गायब है… जबकि सहगल बंधु निशंक खेमे के ही माने जाते हैं… बावजूद इसके स्थानीय सांसद निशंक का फोटो गायब होने के पीछे अपने-अपने तर्क दिए जा रहे हैं… कोई इसे पार्टी के अनुशासन का डंडा कह रहा है तो कोई मदन कौशिक गुट की घेराबन्दी… फिलहाल सहगल परिवार के मकान पर लगा यह विशाल होल्डिंग शहर भर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वहीं इस मामले में जब भाजपा नेता पंकज सहगल से पूछा गया तो उन्होंने भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की… पंकज सहगल के अनुसार वे हरिद्वार से बाहर थे और उनसे मकान पर होर्डिंग लगाने के लिए पूछा गया… पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते उन्होंने अनुमति दे दी… लेकिन जब आकर उन्होंने होर्डिंग देखा तो उन्हें निराशा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!