कन्या पूजन के साथ बालाजी धाम में चल रहे नवरात्र महोत्सव का समापन…

हरिद्वार।‌ बुधवार को कन्या पूजन के साथ ही श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, जगजीतपुर में चल रहे वासंतिक नवरात्र महोत्सव का समापन हो गया। इसी के साथ ही पिछले नौ दिनों से चल रहे श्रीमद् देवी भागवत कथा भी संपन्न हो गई। लगातार नौ दिनों तक भक्तों ने कथा श्रवण के साथ यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया।
इस मौके पर स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्र में मां भगवती की आराधना कन्या पूजन के बिना पूर्ण नहीं होती है। कन्या को भगवती स्वरूप माना गया है, इसीलिए कन्या पूजन करने से मां भगवती प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने का आशीर्वाद प्रदान करती है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए नवीं तिथि पर कन्याओं का पूजन कर नवरात्र व्रत का समापन किया गया। वहीं मंदिर में रामनवमी का पर्व भी धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूजारी बाबा मनकामेश्वर गिरी महाराज के सानिध्य में भक्तों ने लगातार नौ दिनों तक बढ़-चढ़कर पूजा-अर्चना में भाग लिया। पं. सोहन चंद्र ढौण्डियाल, विशाल शर्मा हरीश चौधरी, प्रद्युम्न सिंह, उमा रानी, प्रिंसी त्यागी, रूचि अग्रवाल, मोहिनी बंसल, उमा धीमान, शिखा धीमान, विनीता राजपूत, कमला भट्ट, मीनाक्षी भट्ट, मंजू उपाध्याय, आशीष पंत, प्रांजल शर्मा, अंकुर शुक्ला, कुलदीप शाह, पूनम सैनी सहित अन्य भक्तजनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!