अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने एसएनए से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन…

हरिद्वार। नगर निगम द्वारा विकसित किए गए चार वेंडिंग जोन पुल जटवाड़ा, ज्वालापुर सेक्टर-02 बैरियर, ललतारों पुल चंडी घाट मार्ग, रोड़ी बेलवाला महिला पिक वेंडिंग जोन के रखरखाव व मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, बिजली, सड़क, सीसीटीवी कैमरे सौंदर्यकरण किए जाने की मांग को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में नगर निगम पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त, फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद से मुलाकात कर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से दोहराया।

इस अवसर पर व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम द्वारा विकसित किए गए सभी वेंडिंग जोन समुचित व्यवस्था मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण स्थानीय लाभार्थी लघु व्यापारियों को अपना व्यापार संचालित करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की बैठक आयोजित कर सभी वेंडिंग जोन की समस्याओं के निदान के साथ आगामी चारधाम यात्रा की दृष्टिगत अन्य राज्यों से आने वाले रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का नगर निगम द्वारा सत्यापन कर लाइसेंस परिचय पत्र के साथ विक्रय प्रमाण पत्र भी जारी किया जाना न्यायपूर्ण होगा। चोपड़ा ने यह भी कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सभी चौक-चौराहों व अन्य क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है लेकिन सरकार के संरक्षण में नगर निगम द्वारा विकसित किए गए, वेंडिंग जोन को भी सौंदर्यकरण विकास की योजना में सम्मलित किया जाना न्याय संगत होगा।

सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आश्वासित करते हुए कहा शीघ्र ही समुचित विकसित किए गए सभी वेंडिंग जोन व अन्य सुविधाओं के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी और चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम में पंजीकृत सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किया जाने के लिए पूर्व की फेरी समिति की बैठक के अनुसार संबंधित अधिकारी नियुक्त किया जा चुके हैं।

प्रतिनिधि मंडल के रूप में अपनी पांच सूत्रीय मांगों को दोहराते लघु व्यापारियों में मनोज कुमार, सुनील कुकरेती, मनीष शर्मा, कमल शर्मा, चंदन रावत, मोहनलाल, प्रद्युम्न सिंह, विकास सक्सेना, हरपाल सिंह, भोले शंकर, विजय गुप्ता, लालचंद, गोपाल सिंह, जय सिंह बिष्ट, नीरज कश्यप, श्रीमती पूनम माखन, सुनीता चौहान, पार्वती देवी, कामिनी मिश्रा, सुमित्रा देवी, सीमा देवी, रितु अग्निहोत्री आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!