शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ, श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान-नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ…

हरिद्वार। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि कि संकटकाल में हनुमान जी सदैव भक्तों की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। बल, बुद्धि, विद्या प्राप्त करने के लिए हनुमान जी की शरण में जाना चाहिए। भूत-प्रेत बाधा, शनि की महादशा में कष्ट निवारण के लिए हनुमान की आराधना श्रेष्ठ उपाय है। कलयुग में राम भक्त हनुमान की आराधना परम कल्याणकारी है।
गौरतलब है कि कि जगजीतपुर- जमालपुर रोड पर स्थित फुटबॉल ग्राउंड के समीप स्थित श्री बालाजी धाम सिद्धबली हनुमान -नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। महंत स्वामी आलोक गिरी महाराज की प्रेरणा से एवं पुजारी बाबा मनकामेश्वर गिरी महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को रामायण शोभायात्रा निकाली गई। इसके उपरांत अखंड रामायण का पाठ शुरू किया गया है। इस मौके पर स्वामी आलोक गिरी महाराज ने बताया कि मंगलवार, 23 अप्रैल को पुर्णाहुति हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण हनुमान जी महाराज का प्रसाद ग्रहण करने के लिए पधार रहे हैं। उन्होंने कहा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे वहीं रानीपुर विधायक आदेश चौहान विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। सोमवार को शोभायात्रा में अंकुर शुक्ला, संजीव राणा, आशीष पंत, प्रांजल शर्मा, विशाल शर्मा, अंकुर बिष्ट, नितेश चौधरी, हरीश चौधरी, प्रद्युम्न सिंह के साथ बड़ी संख्या में महिला मंडली के भक्तजन मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!