एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन…

हरिद्वार। गुरुवार को एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को स्नातक उपरान्त मिलने वाले रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने आन्तरिक गुणवत्ता आश्वसन प्रकोष्ठ तथा कैरियर काउसंलिंग सैल को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में बड़ी संख्या में सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं में भर्तियां होनी हैं। उन्होंने इस अवसर पर रक्षा, रेलवे भर्ती बोर्ड, एस.एस.सी., बैंक और प्रबन्धन जैसी सेवाओं में भर्तियों के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। प्रो. बत्रा ने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा समेटकर इसी वर्ष में किसी एक प्रतियोगी परीक्षा का लक्ष्य रखकर अपने और अपने समाज की उन्नति का आधार रखेंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवश्यक गुण हैं जिनका सही समय पर विकास आवश्यक है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अतुल दत्ता ने बैंक और एसएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिन युवाओं की गणित की बैंकग्राउण्ड नहीं है वो भी इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम लगभग एक लाख भर्ती होनी है। कैरियर लाॅचर के ही निशांक ने कैट की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रतीक्षा जैन ने सीयूईटी की तैयारी हेतु जानकारी साझा की। अजय शीर्षवाल ने छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विनय थपलियाल, प्रभारी, कैरियर काॅर्नर एण्ड प्लैसमेंट सैल द्वारा किया गया। उन्होंनें बताया कि महाविद्यालय का कैरियर काउंसिलिंग सेल युवाओं में जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रम कराता रहता है। युवाओं को इसका लाभ लेने की आवश्यकता है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय का कैरियर काउंसिलिंग सेल अपनी भूमिका का निवर्हन अत्यन्त दक्षता के साथ कर रहा है और निकट भविष्य में अवश्य छात्र-छात्राओं के चयन का शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।
कार्यक्रम के संचालक मण्डल में दिव्यांश शर्मा, डाॅ. विनीता चैहान एवं डाॅ. मिनाक्षी शर्मा सम्मिलित थे। इस अवसर पर पर मुख्य रूप से विनीत सक्सेना, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, श्रीमती रिचा मिनोचा सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा भावेश पंवार, रिया कश्यप, साक्षी, किरण, रवीना नेगी, प्रिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!