एसएसपी हरिद्वार और डीजीपी पर विवादित बयान देकर घिरे विधायक उमेश कुमार, सुराज सेवा दल ने बोला बड़ा हमला, देखें वीडियो…

हरिद्वार। खानपुर विधायक द्वारा हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल और प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार पर निशाना साधते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद सुराज सेवादल ने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर प्रेस वार्ता कर बड़ा हमला बोला है।

सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि उमेश कुमार विधायक हैं उनके द्वारा हरिद्वार के एसएसपी और डीजीपी को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है, रमेश जोशी ने कहा कि उमेश कुमार द्वारा अपने पर झूठा मुकदमा दर्ज करने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है, उन्होंने आंदोलन की भाषा बताते हुए उमेश कुमार को नसीहत दी है कि नेता आंदोलन जनहित में करते हैं ना कि अपने हितों को साधने के लिए नेता आंदोलन करते हैं, रमेश जोशी ने कहा कि प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार माफिया का इलाज करना बखूबी जानते हैं, हरिद्वार एसएसपी रहते समय उन्होंने एक नेताजी का भी बखूबी इलाज किया था, क्या विधायक जी डीजीपी से अपना भी वैसा इलाज चाहते हैं, उन्होंने कहा कि एसएसपी हरिद्वार बखूबी ढंग से जिले की कमान संभाल रहे हैं विधायक को शायद यह भी नहीं मालूम है कि किसी भी मामले की जांच आईओ करता है ना कि एसएसपी, आईओ को भी जांच करने का पर्याप्त समय होता है, उमेश कुमार पर हमला बोलते हुए रमेश जोशी ने कहा कि उनके द्वारा लगातार प्रदेश में अवरोध पैदा किए जाते रहे हैं उन्होंने पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक और हरीश रावत से नजदीक बना कर उनका स्टिंग करके उन्हें उलझा कर रखा, अब उनकी ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी, उमेश कुमार अधिकारियों को धमकाने का कार्य ना करें प्रदेश के लोग अब उनके इस तरह के कार्यों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, सुराज सेवा दल उनके विधायक निधि से कराए गए सभी कार्यों की जांच कराएगा और उमेश कुमार की संपत्ति की भी जांच करवाई जाएगी।

सुराज सेवा दल ने उमेश कुमार से सवाल पूछा है कि वे बताएं कि विधायक बनने के बाद उन्होंने रोजगार, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं को लेकर क्षेत्र में क्या-क्या विकास कार्य किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!