एसएमजेएन काॅलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगितायें सम्पन्न…

हरिद्वार। एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अत्यन्त उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया एवं पुरस्कार जीते। सोमवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.काॅम. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र तरूण उपाध्याय ने प्रथम स्थान, बी.एससी. चतुर्थ सेम के जाॅनी कश्यप ने द्वितीय व बी.ए. चतुर्थ सेम के छात्र ओम शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा प्रीति ने प्रथम स्थान, बी.काॅम. की तनीशा शर्मा ने द्वितीय व बी.एससी. द्वितीय सेम की छात्रा इशिता यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी राजीव जैन ने चैम्पियनों तथा समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि स्वस्थ तन से स्वस्थ मन का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, सहनशीलता जैसे आवश्यक गुणों का विकास होता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्रा चैम्पियनों, समस्त विजयी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि एसएमजेएन महाविद्यालय खेलकूद अवसंरचना को विकसित करेगा। प्रो. बत्रा ने प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर तथा उनकी टीम के खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, खेलकूद प्रशिक्षक मनोज मलिक, मधुर अनेजा व रंजीता के सक्रिय सहयोग की प्रशंसा की।
मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में लगे समस्त निर्णायक मण्डल, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का धन्यवाद प्रेषित किया। उन्होंने बताया कि आज प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर 200 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में आलोक ने प्रथम, जाॅनी कश्यप ने द्वितीय व नीरज कुमार ने तृतीय स्थान, 200 मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में कीर्ति ने प्रथम, तनीशा शर्मा व नेहा असनवाल ने द्वितीय तथा उर्वशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4ग100 मीटर रिले दौड़ (छात्र वर्ग) में सिद्धान्त पंत, जाॅनी कश्यप, नीरज कुमार व आलोक की टीम ने प्रथम स्थान, शंशाक चैबे, तरूण उपाध्याय, रफ्तार व विपिन पंवार की टीम ने द्वितीय स्थान तथा ओम शर्मा, प्रियांशु बहुखण्डी, अमन राजौरिया व अंशुल कुमार की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4ग100 मीटर रिले दौड़ (छात्रा वर्ग) में दीक्षा पंत, नंदिनी सेठ, उर्वशी व कीर्ति की टीम ने प्रथम स्थान, प्रीति, नेहा असनवाल, तनीशा, पूजा की टीम ने द्वितीय स्थान तथा तनीशा, मानसी वर्मा, मुस्कान सिंह, ईशिता की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र आलोक को छात्र चैम्पियन तथा बी.काॅम. द्वितीय सेम की छात्र कीर्ति व बी.ए. चतुर्थ सेम की छात्रा प्रीति को छात्रा चैम्पियन घोषित किया गया तथा मुख्य अतिथि राजीव जैन व काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा तथा मुख्य खेलकूद अधीक्षक द्वारा चैम्पियनो को ट्राॅॅफी एवं नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ सुषमा नयाल, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर फूल माला से स्वागत किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों का अतिथियों से परिचय भी कराया गया।
प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में निर्णायक मण्डल की भूमिका का निवर्हन डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. पल्लवी, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, दिव्यांश शर्मा, वन्दना सिंह, शाहिन, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. मनोज सोही, आस्था आनन्द, रिचा मिनोचा, रिंकल गोयल, कविता छाबड़ा, वैभव बत्रा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. रश्मि डोभाल, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, मोहन चन्द पाण्डेय, श्रीमती हेमवती, श्रीमती रचना गोस्वामी, होशियार सिंह चौहान, राजकुमार, सुशील कुमार, प्रिंस श्रोत्रिय, कुंवरपाल, ओमीचन्द आदि द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!