हरीश रावत ने किया पांचों सीट पर जीत का दावा।

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है। प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। दस साल के लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस हरिद्वार सहित प्रदेश की पांचों सीट जीत रही है। प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान हरीश रावत ने कहा कि चुनाव में लोग कांग्रेस का स्वागत कर रहे हैं। बैठकों के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रति भरोसा जता रहे हैं। उन्हें जनता पर पूरा भरोसा है। जनता से मिल रहे समर्थन और आशीर्वाद से हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व एकजुट होकर पूरे प्रदेश में प्रभावी ढंग से चुनाव संचालन कर रहा है। इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों का भी पूरा सहयोग कांग्रेस को मिल रहा है। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा धनबल और शराब के सहारे चुनाव जीतना चाहती है। चुनाव आयोग को इस पर नजर रखनी चाहिए और प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने जनता से भी बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में हरीश रावत ने बसपा को भाजपा की बी टीम बताया और कहा कि एक विधायक भी इसी का हिस्सा है। रामंमंदिर के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में हरीश रावत ने कहा कि मंदिर तो उसी दिन बन गया था। जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मत निर्णय दिया था और सभी पक्षों ने इसे स्वीकार किया था। हरिद्वार के कई कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस समुद्र है। समुद्र का स्वभाव है कि वह तलछट को बाहर फेंकता है। इससे समुद्र की शुद्धता और बढ़ जाती है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री संतोष चौहान व पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से त्रस्त है। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को पूरे लोकसभा क्षेत्र में मिल रहे भारी जनसमर्थन से साफ हो गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा, ईमानदार और स्वच्छ छवि वीरेंद्र रावत सांसद चुने जाने पर हरिद्वार के चहुंमुखी विकास में अपना योगदान देंगे। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी अकरम हुसैन ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!