मां गंगा का पूजन कर, आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार में जुटेंगे आज वीरेंद्र रावत, जानिए कार्यक्रम…
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव में आज बुधवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत आज अपने चुनाव प्रचार से पहले हर की पौड़ी पहुंचकर मां गंगा का पूजन करेंगे, मां गंगा से आशीर्वाद लेने के बाद खानपुर और लक्सर विधानसभा क्षेत्र में मेगा रोड शो करेंगे।
वीरेंद्र रावत का चुनाव प्रबंधन देख रहे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता मनीष कर्णवाल ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले हैं, उन्हें सभी वर्गों का अपार जन समर्थन और प्यार मिल रहा है चुनाव में वीरेंद्र रावत जनता के बीच खासे लोक प्रिय बने हुए हैं।