मतदान से पहले बसपा को झटका, कांग्रेस की बढ़त, जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने इस बसपा नेता को कराया कांग्रेस में शामिल, जानिए…
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचाय सदस्य और ग्राम प्रधान रहे शकील अहमद ने अपने तमाम समर्थकों के साथ बुधवार को बसपा छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता दिलाते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि शकील प्रधान के कांग्रेस ज्वाइन करने से आज लोक सभा चुनाव में बहुत मजबूती मिली है, प्रधान का केवल सराय गाँव ही नहीं अपितु पूरे क्षेत्र में एक बहुत बड़ा जन आधार है। कई चुनाव उन्होंने अपने बल पर जीते हैं, इनके पार्टी में आने से कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में बहुत मदद मिलेगी। शकील प्रधान ने कहा कि आज मैं अपने तमाम समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं तथा इस चुनाव में गांव-गांव जाकर कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट मांगेंगे और इस क्षेत्र से कांग्रेस को भारी मतों से जीता कर भेजेंगे। उनके साथ सदस्य्ता ग्रहण करने वालो में नौशाद, नाजिम, साजिद अली, गुरबक्श, अफजल सलमानी, अकील अहमद, मीर आलम, अली शेर, जफ़र ठेकेदार, मुजफर आदि कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस की सदस्यता ली। कार्यक्रम में ठाकुर रतन सिंह, इरफ़ान अली, वसीम सलमानी, ब्रजेन्द्र राजपूत रियाजुल अली आदि मौजूद रहे।