सांसद निशंक और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शराब कांड के पीड़ित परिवार से की मुलाकात…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में हुए शराब कांड के बाद फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में आज पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने इन दोनो गांवो में पीड़ित परिवार से मिले। सांसद निशंक ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि शराब पीने के बाद बीमार हुए ग्रामीणों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए। उन्होंने दावा किया कि शराब पीने से जिन ग्रामीणों की मौत हुई है उनके परिजनों को सरकार की तरफ से मदद दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर से चेतावनी दी कि इस कांड के दोषियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।
निशंक ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे मौकों पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि गंभीरता दिखाते हुए पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।

सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने हरिद्वार में फूलगढ़ और शिवगढ़ क्षेत्र का दौरा करके जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। पत्रकारों से बात करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि गांव में कहीं भी प्रशासन या सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और लोगों को सरकार ने मरने हाल पर छोड़ दिया है मृतकों को उन्होंने मुआवजा देने की मांग की और घायलों को इलाज के लिए सरकारी खर्च पर खर्चा उठाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!