महंत रविंद्र पूरी और पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने रिबन काटकर फिल्म “गंगा संग रविदास” का किया शुभारंभ…

हरिद्वार। हरिद्वार के वेव सिटी पेंटालून में हिंदी फीचर फिल्म “गंगा संग रविदास” का पहला दिन रहा शानदार। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद श्री महंत रविंद्र पूरी और पूर्व विधायक एवम रविदासाचार्य सुरेश राठौर के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर फिल्म का शुभारंभ किया गया। फिल्म को देखने उत्तराखंडी फिल्म निर्माता, निर्देशक अशोक कुमार, फिल्म के निर्माता सोहन उनियाल, समाज सेवी संजय चमोली पहुंचे। महंत रवींद्र पुरी महाराज ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि संत रविदास के जीवन पर आधारित यह फिल्म समाज को जोड़ने का काम करेगी, साथ ही नई पीढ़ी को हमारे समाज के महान संतों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। संत रविदास ने निम्न तबके के लोगों को आज से 600 साल पहले मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया था उनके द्वारा सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आकर एक महान उदाहरण पेश किया गया। इसी ऐतिहासिक घटना को पर्दे पर उतरने वाले निर्माता, निर्देशक और कलाकारों का मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की फिल्में समाज में आनी चाहिए। इस अवसर पर मौजूद फिर निर्माता पुरुषोत्तम शर्मा ने लोगों से अनुरोध किया कि संत रविदास के जीवन पर आधारित “गंगा संग रविदास” फीचर फिल्म देखने जरूर पहुंचे, यह फिल्म समाज के उन लोगों की कहानी है जिनकी ईश्वर पर गहरी आस्था है। इसी आस्था के बल पर संत रविदास को मां गंगा ने साक्षात दर्शन भी दिए। इस अवसर पर अशोक चौहान, सोहन उनियाल, राजेश मालगुड़ी, पूनम सकलानी, नवल किशोर, मुकेश घनसेला, मंजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!