एनएसएस का सात रात्रि दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज की प्रथम छात्रा इकाई का राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का विशेष शिविर का शुभारंभ शनिवार को श्रवणनाथ मठ में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं कॉलेज प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष श्रीमंहत रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में किया गया। उन्होंने ने शिविर स्थल श्रवण नाथ मठ, आनंद निवास का स्थलीय निरीक्षण किया।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में भाग लेने से न सिर्फ मानसिक व शारीरिक, बल्कि बौद्धिक विकास भी तेजी के साथ होता है। साथ ही इससे देश प्रेम व समाज सेवा की भावना में भी वृद्धि होती है। ऐसे में सभी को इस प्रकार के शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य और कार्यक्रम अधिकारी को विशेष दिशा निर्देश देते हुए कहा कि छात्राओं को जीवन में सुदृढ़ और कुछ चरित्र निर्माण करने के गुर सिखाया जाएं। विशेष शिविर के बारे में कॉलेज प्राचार्य डॉ एस.के. बत्रा ने छात्रा इकाई को समन्वित एवं दिशा निर्देशित किया है।

आज शनिवार को शिविर का उद्घाटन कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा, दिगम्बर रघुवन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा नयाल, वन्दना सिंह आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा नयाल ने बताया कि कालेज की छात्रा इकाई का विशेष शिविर दिनांक 25 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। रात्रि व दिवसीय विशेष शिविर के लिए अधिग्रहित बस्ती के रूप में रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में छात्राएं सर्वेक्षण कार्य करेंगीं।

राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार की युवा एवं खेल मंत्रालय के अधीन चलने वाली योजना है। जिसमें कौशल विकास व्यक्तित्व विकास के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में मुख्य जन जागरूकता करना, स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का महत्व बताना, महिला शिक्षा के लिए रैली, पोस्टर और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करना शिविर का मुख्य उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!