कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सब रजिस्टार कार्यालय हल्द्वानी का किया औचक निरीक्षण, लैंड फ्रॉड रोकने के लिए दिए ये निर्देश…

नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज गुरुवार को हल्द्वानी में सब रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर कमिश्नर रावत ने कहा कि लैंडफ्राड को रोकने के लिये उन्होंने पूर्व में एक प्रारूप बनाया था जिसमें क्रेता एवं विक्रेता द्वारा भूमि का विवरण साफ-साफ लिखें कि कितनी जमीन वे लोग बेच रहे है बेचने के बाद कितनी भूमि का रकबा अवशेष रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रारूप पर क्रेता एवं विक्रेता दोनों के हस्ताक्षर होने अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रारूप पर अमल होने से लैंडफ्राड रोकने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र के बाहर जो भी अवैध रूप से जितनी भी कॉलोनियां/प्लाटिंग हो रही है। इस प्रकार की अवैध प्लाटिंग पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिये।
कमिश्नर रावत ने कहा कि प्लाटिंग मानकों के आधार पर हो। प्लाटिंग करने से पहले नक्शा पास करना आवश्यक है इसके पश्चात लेआउट, सडक, नालियां तथा पार्क की सुविधायें देना भी आवश्यक है। जिससे प्लाट खरीदने वालों को भविष्य की परेशानियों से निजात दिलायी जा सके। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है रोेक लगाने के बावजूद भी कॉलोनियों में प्लाटों की बिक्री होने पर इस प्रकार के प्रकरणों में गम्भीरता से जांच की जायेगी।
कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अति संवेदनशील अभिलेख उपलब्ध होते है इसके लिए कार्यालय की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया।


उन्होंने तहसील परिसर में गंदगी देखकर तहसीलदार को फटकार लगाई और कहा कि प्रतिदिन सफाई व्यवस्था की मानिटरिंग की जाए।
तहसीलदार को निर्देश दिये कि तहसील परिसर में बैठे स्टाम्प विक्रेता आम जनता से सही शुल्क लें साथ ही कहा कि वह समय-समय पर स्वयं भी निरीक्षण करें।
निरीक्षण दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सब रजिस्टार गोपाल सिंह बिष्ट, संदीप तिवारी, तहसीलदार सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!