एमसीएस विद्यापीठ स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित…

हरिद्वार। शुक्रवार को एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल (एमसीएस) सतीकुंड कनखल में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक मीट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और कबड्डी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतियोगिता में बाजी मारने वाले खिलाड़ियों को संस्था के पदाधिकारियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मेडल पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।
संस्था के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खिलाड़ी आगे के लिए तैयार होते हैं। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले बच्चे भविष्य में और बेहतर तरीके से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयारी करें। स्कूल जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए जुट जाएं। प्रबंधक डॉ. वीणा शास्त्री ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं बहुत आवश्यक होती है। खेलकूद से शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले और जीत दर्ज करने वाले सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य नीलम बख्शी ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन ऊंची कूद, लंबी कूद, बालक व बालिकाओं के अलग-अलग तथा बास्केटबॉल और बैडमिंटन फाइनल खेले गए।
बालक वर्ग लंबी कूद में ब्लू हाउस के जयदीप प्रथम, ग्रीन हाउस के शिवम चौहान द्वितीय रहे।
बालिकाओं की लंबी कूद में ब्लू हाउस की आकृति राना प्रथम, येलो हाउस की जागृति द्वितीय रही।ऊंची कूद बालक वर्ग में ब्लू हाउस के जयदीप प्रथम, येलो हाउस के आयुष थापा द्वितीय आए। बताया कि बास्केटबॉल बालिका वर्ग के फाइनल में ब्लू हाउस और बॉयज में रेड हाउस विजेता रहा। गर्ल्स जूनियर के फाइनल में ब्लू हाउस विजेता और बैडमिंटन बॉयज वर्ग में ब्लू हाउस और गर्ल्स के फाइनल में भी ब्लू हाउस विजेता रहा। इस अवसर पर इन्द्रेश कुमार गौड़, विनीत कुमार अग्रवाल, ऋतु सिंह, राखी राणा, शिवानी जोशी, शिवानी गौड़, शमिता तिवारी, रूचि गुप्ता, टीना शर्मा, राहुल कश्यप, गीतांजली जोशी, अरुण कुमार, दीपा पुनिया, प्रिया भारद्वाज, मोहित वर्मा, सीमा रानी, चरणजीत कौर, प्रियंका चौधरी, प्रमिता शर्मा, मनीषा आहूजा, चंपा रानी, वर्णिका चौहान, आकांक्षा शर्मा, पारुल चौधरी, अर्चना त्रिपाठी, शैली वर्मा, पूजा मिश्रा, पूजा रानी, शालिनी राणा, जूही लालवानी, प्रियंका आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!