राज्य मास्टर्स एथलेटिक्स में प्रीति ने जीते 3 रजत पदक

रानीखेत (सतीश जोशी)
देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एशोसिएशन के तत्वावधान मे मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में संपन्न हुई छठी राज्य मास्टरर्श एथलेटिक चैंपियनशिप 2023 में रानीखेत के पाखुडा गाँव निवासी एडवोकेट प्रीति गोस्वामी ने 3 विभिन्न स्पर्धाओं में 3 रजत पदक जीते। प्रीती गोस्वामी पैरा एथलीट है एवं हाईकोर्ट नैनीताल में वकालत करती है। प्रीती के पिता गणेश गिरी गोस्वामी सेना से अवकाश प्राप्त कर्नल हैं। प्रीती ने रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय उक्त चैंपियनशिप में शॉर्ट पुट, गोला फेंक एवं जेवलिन थ्रो में 3 रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। एडवोकेट प्रीति पूर्व में राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता में भी पदक जीत चुकी हैं। उनको राज्य सरकार द्वारा राज्य विकलांगता प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। प्रीति का सपना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना है। जिसके लिए वह जीतोड़ मेहनत भी कर रही हैं। पदक विजेता खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, खेल मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय टम्टा, एन यू जे जिलाध्यक्ष सतीश जोशी, कुमाऊँ मण्डल उपाध्यक्ष नंद किशोर गर्ग, राजेंद्र सिंह बिष्ट, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, मंत्री भारत चौहान सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!