एसएमजेएन (पीजी) महाविद्यालय में किया गया खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शनिवार को एसएमजेएन (पीजी) महाविद्यालय में खेलकूद विभाग द्वारा खो-खो (छात्र व छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खो-खो प्रतियोगिता में कप्तान प्रिया सिंह व कप्तान जतिन कुमार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर ने समस्त टीम को अपनी शुभकामनायें करते हुए बताया कि खो-खो प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में कप्तान प्रिया सिंह की विजयी टीम में पूजा, नेहा असनवाल, तनीषा, मोनिका, जया, गीतिका, पलक, आरती, प्रीति तथा रनर अप टीम की कप्तान नंदिनी सेठ, दीक्षा पंत, रीबा, उर्वशी, श्वेता, इशिका भारद्वाज, हिमानी, अंकिता, मनीषा, नेहा सिंह ने प्रतिभाग किया। वहीं छात्र वर्ग में जतिन कुमार की विजयी टीम में वंश अनेजा, जोनी कश्यप, हर्षित कुमार, ओजस, ओम शर्मा, विकास कुमार, विपीन कुमार, हर्षिक प्रजापति तथा रनर-अप टीम में कप्तान सिद्धार्थ पंत, अखिलेश, दिव्यांशु, प्रीति, प्रियांशु, अमन, दीपांशु, आयुष, अमन हटवाल, प्रांजल खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर द्वारा प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में निर्णायक मण्डल टीम खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार, राहुल बाबू तथा श्रीमती रंजीता के सहयोग हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया।

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने विजयी छात्रा टीम को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनेक प्रकार के गुणों का विकास होता है। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा एवं डाॅ प्रकाश लखेड़ा द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से परिचय से किया गया। डाॅ. प्रकाश लखेड़ा ने स्वामी विवेकानंद जी के इस विचार को उद्घृत किया कि छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम अपने खेल एवं शारीरिक व्यायाम के द्वारा अपने स्वास्थ्य का संरक्षण करना चाहिए। तत्पश्चात ही वह आध्यात्मिक प्रगति कर सकते हैं।

खो-खो की विजयी टीम की समस्त़ छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, सुषमा नयाल, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!