कुंभ नगरी में इस जगह स्थापित हुआ 100 फीट ऊंचा त्रिशूल- डमरु जानिए,देखें वीडियो

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध धर्म नगरी, कुंभ नगरी में 100 फीट ऊंचे त्रिशूल और डमरु की स्थापना की गई है ।बिरला घाट स्थित हनुमान मंदिर के पास इस 100 फीट ऊंचे त्रिशूल डमरू को स्थापित कर दिया गया है। जूना अखाड़े द्वारा इस त्रिशूल को लगाया गया है। कुम्भ मेले के दौरान इस त्रिशूल को स्थापित किया जाना था, मेले के दौरान तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के चलते यह त्रिशूल स्थापित नहीं हो सका था। तभी से ही यह त्रिशूल सड़क पर रखा हुआ था ।पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संतों के आग्रह पर त्रिशूल को स्थापित करने की घोषणा की थी। उसके बाद अखाड़े के साधु-संतों ने त्रिशूल को घाट पर स्थापित कर दिया है।

त्रिशूल डमरू को स्थापित करने की मांग मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा भी उठाई जा रही थी। त्रिशूल स्थापित होने पर संजय चोपड़ा ने खुशी जाहिर की है उन्होंने लघु व्यापारियों के साथ त्रिशूल की पूजा अर्चना कर गंगाजल से अभिषेक किया है। इस मौके पर संजय चोपड़ा ने कहा कि उनके द्वारा त्रिशूल को स्थापित करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

इस मौके पर मोहनलाल, देवेंद्र गुप्ता, राजेंद्र पाल, ओमप्रकाश भाटिया, पंडित मनीष शर्मा, पंडित कृष्ण, भजन, छोटे लाल शर्मा, विजय कुमार, अशोक कुमार ,प्रभात चौधरी ,चंदन सिंह बिष्ट ,बलवीर नेगी और जय सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!