रानीखेत पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, हुआ जोरदार स्वागत…

रानीखेत (सतीश जोशी):
भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का रानीखेत छावनी परिषद के सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं परिषद के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत कर आभार प्रकट किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने रानीखेत के सिविल एरिया को प्रथक कर नगरपालिका में मिलाये जाने के मंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों के कारण मुख्यमंत्री धामी द्वारा कैबिनेट से केंद्र को प्रस्ताव भेजने की सराहना कर आभार व्यक्त किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने इस दौरान छावनी परिषद के विकास कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने अपने संबोधन में स्थानीय लोगों से भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मंदिरों में स्वच्छता अभियान में भाग लेने की अपील भी की।
मंगलवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट अपने दौरे के दौरान रानीखेत छावनी परिषद पहुंचे जहां स्थानीय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश के करोड़ों सनातनियों की आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अयोध्या स्थित भव्य मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य राम मंदिर के निर्माण के उत्सव को पूरे देश में मनाने का आह्वान किया है। इसी के चलते उन्होंने सभी मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राममय हो गया है उन्होंने जनता से अपील की कि प्रधानमंत्री के इस संकल्प में सहयोग करते हुए सभी इस उत्सव को हर्षोल्लास से मनाये। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राज्य और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को भी जनता तक पहुँचाने की अपील की। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला, एकल सदस्य मोहन नेगी, संजय पंत, ज़िला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, व्यापार मंडल
अध्यक्ष मनीष चौधरी, विमला रावत, भुवन पथने, रामेश्वर गोयल, एडवोकेट शाकिर अली, रोहित शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!