श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में अष्टजाम का आयोजन…

हरिद्वार। अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्म -भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में तीर्थनगरी हरिद्वार में अष्टजाम (आठ पहर का कीर्तन भजन) का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार 22 जनवरी से लेकर बुधवार 24 जनवरी 2024 तक लगातार भगवान रामनाम का कीर्तन भजन किया जाएगा। पूर्वांचल उत्थान संस्था के सदस्य धर्मेंद्र साह ने बताया कि भगवान राम करोड़ों हिंदूओं की आस्था का केंद्र है। रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर समस्त देशवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। भगवान राम का स्वागत करने के लिए लोग पलकें बिछाए बैठे है। अयोध्या की तर्ज़ पर देशभर के सभी मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। पूरा भारत राममय हो गया है। इस कड़ी में पूर्वांचल उत्थान संस्था, छठ पूजा समिति, हरिपुर कलां के तत्वावधान में बालाजी कॉलोनी, साईं गार्डन हरिपुर कलां में सोमवार 22 जनवरी से 24 जनवरी 2024 तक दो दिवसीय अष्टजाम पाठ का आयोजन किया जा रहा है। चंदन दूबे ने बताया कि पूरा विश्व भगवान राम का भक्त है। लेकिन पूर्वांचल, मिथिलांचल समाज के लोगों के मन में भगवान राम में अगाढ़ आस्था है। गुलशन कुमार ने कहा कि पूर्वांचल बिहार में शुभ अवसरों पर अष्टजाम की परंपरा है। इसी क्रम में हरिद्वार में अष्टजाम का आयोजन किया जा रहा है। नंदलाल साह ने बताया कि अष्टजाम आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शरमन कुमार, जंग बहादुर, बबलू पांडेय, दिनेश गिरी, घनश्याम कुशवाहा, पप्पू शाह, प्रभाकर पटेल, शिवकुमार गुप्ता, राकेश ठाकुर, रामकुमार, ऊषा, वंदना, सूरज कुमार, विकास गिरी, नीलेश्वर सिंह सहित अन्य सदस्य कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!