उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन ने धूमधाम के साथ मनाया राज्य स्थापना दिवस…

हरिद्वार। गुरुवार उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के द्वारा हरिद्वार के टिहरी विस्थापित कॉलोनी में राज्य स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडेय ने कहा कि राज्य आंदोलन के बाद आज भी महिलाओं की इस प्रदेश को बहूत जरूरत है आज प्रदेश गठन के बाद हम अपबे आप को ठगा सा महसूस करते है, आज हमारे प्रदेश के युवा बेरोजगार है लोग सड़कों पर सोने को मजबूर है, जिन सपनो को देख राज्य आंदोलनकारियों राज्य गठन की लड़ाई लड़ी वह सब अधूरा है जिसको पूरा करने को हम आंदोलनकारियों प्रदेश के कमान अब अपने हाथों में लेनी होगी।

वही इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी कमला बमोला ने कहा कि आज प्रदेश खनन माफियाओं और कई अन्य माफिया के चंगुल में फंस चुका है जिस कारण प्रदेश का युवा बेरोजगारी झेल रहा है, जिसके लिए हमारे बीच से ही किसी आंदोलनकारी को प्रदेश की राजनीति में उतरना होगा, इसके बाद ही प्रदेश का भला हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारे बीच से वरिष्ठ आंदोलनकारी भावना पांडे लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं जिसके लिए हम सभी आंदोलनकारी को एक होकर उनका समर्थन करना होगा। मंचासीन अतिथियों में सतीश जोशी, जगत सिंह रावत, अजब सिंह चौहान, नितेश गौड़, विजय जोशी सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन जसवंत सिंह बिष्ट, एस.पी. बैठियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!