कांग्रेस का आउटरीच सम्मेलन। सम्मेलन में सुनी गई सरकार से उपेक्षित वर्गों की “मन की बात”, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। आउटरीच कमेटी का एक सम्मेलन हरिद्वार रानीपुर स्थित होटल में आहुत की गई। सम्मेलन मे श्रमिक यूनियन, व्यापार मण्डल, महिला संगठन, एनजीओ, भेल यूनियन व अन्य कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए और उनके सुझाव लिए गए जिन्हें हाई कमान को भेजा जाएगा साथ ही महत्वपूर्ण सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल भी किया जाएगा ।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रियंका गांधी के सलाहकार कालिका पीठधिश्वर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राज्य में भाजपा विरोधी लहर चल रही है और कांग्रेस को एक हो कर अब काम करना चाहिए। आज प्रदेश मे किसान, मज़दूर, व्यापारी, युवा व महिला सभी पीड़ित हैं और राज्य में भाजपा की सरकार को बदलने का मन बना चुकी है भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा का पाप इतना बढ़ गया है कि महाकुम्भ तक में घोटाला कर दिया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है गढ़वाल व कुमाऊँ दोनो में कांग्रेस की लहर चल रही है ।

कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने कहा कि आज हरिद्वार ज़िले की अनेक संस्थाओ ने कांग्रेस में आस्था जताई और सभी सुझाव प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व हाई कमान को भेजा जाएगा और सरकार बनने पर सभी की समस्याओं का हल किया जाएगा तथा सभी आवश्यक सुझाव को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि भाजपा का धरातल समाप्त हो गया है और भाजपा अब केवल पूँजी पतियों की पार्टी बन कर रह गई है धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा कर सत्ता हासिल करने का काम भी अब भाजपा का बंद हो गया है जनता इनको समझ गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आउटरीच कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप व संयोजक ईशिता सेढा ने कहा कि ये सम्मेलन अब पूरे प्रदेश में आयोजित कराया जाएगा और जनता के दर्द को जाना जाएगा साथ ही सरकार बनते ही सब के साथ न्याय किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुख्य मंत्री ओएसडी पुरुषोत्तम शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, विजय, विपिन, राजेन्द्र चोटाल, संजीव कुमार, संतोष, निर्मला, पूनम, स्नेहलता, प्रभा, चंद्रकांता, राशि, पिंकी साहू, ममता झा, सन्नी, अनिल तेश्वर, एड सागर, बलबीर नेगी, अंशुल झा, सुमनआदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!