आप पार्टी ने खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली पर लगाए प्रश्नचिन्ह, उच्चस्तरीय जांच की जिलाधिकारी से क्यों की मांग, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी हरिद्वार ने खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए जिला अधिकारी से उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। आम आदमी पार्टी ने पार्टी कार्यालय पर एक प्रेस रिलीज़ जारी कर प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर लगभग 125 लोग कुट्टू के आटे से बने पकवान खाकर बीमार होकर जिला अस्तपाल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती पड़े हैं। यह पहला मामला नहीं है जब कुट्टू के आटे से बने पकवान खाकर लोग बीमार पड़े हो। इससे पूर्व भी हर बार नवरात्रों और अन्य तीज त्योहारों होली-दिवाली पर ऐसी घटनाएं होती हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग हर बार खानापूर्ति कर अपनी जिम्मेदारी से बचता है और जिम्मेदार दुकानदारों का मात्र चालान काटकर उन्हें छोड़ देता है। जिससे हर बार दुर्घटना की पुनरावृति होती है। खाद्य सुरक्षा विभाग केवल कागजों में पूर्ति के लिए बना हैं। कुछ दुकानदार चंद मुनाफे के लिए ग्राहकों की जान से खिलवाड़ करते हैं। कई उत्पाद खुले बेचे जा रहे हैं, मिलावटी और जमाखोरों की चांदी कट रही है। अब जब घटना सामने आई है तब स्वास्थ्य विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागकर दुकानों में जाकर निरक्षण कर कार्यवाही की बात कर रहा है। आम आदमी पार्टी जिला प्रशासन से मांग करती है कि जो भी ग्राहकों की सेहत और जान से खिलवाड़ करता है ऐसे दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त कर दुकान सीज़ करने का कार्य करते हुए संलिप्त अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाए।

जिला मीडिया प्रभारी अनिल सती ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है कि इतनी बडी घटना घटित हुई है। हर बार तीज त्योहारों पर नकली मावा और कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से ऐसी घटनाएं होती हैं। स्वास्थ्य विभाग घटना के बाद सड़क पर उतरकर चालान काटकर महज खानापूर्ति करता है। गर्मियों में सड़को पर खुले में पेय पदार्थों की दुकानें ओर खाने की सामग्री से फ़ूड पोइसजनिंग होने से बिमारियां होती है। उनके रखरखाव और मानक को ताक पर रखकर उत्पाद बेचे जाते हैं। परंतु स्वास्थ्य विभाग इस और कोई ध्यान नही देता बल्कि उगहाई कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है। जिला अधिकारी द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं। जो कि स्वागतयोग्य है, परंतु जांच से कुछ नही होने वाला, जांच में दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों और संलिप्त अधिकारियों पर नियम अनुसार कार्यवाही हो ताकि निकट भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो और मिलावट का धंधा करने वाले भविष्य में ऐसी गलती करने से बचे।

बैठक में आशीष गौड़, पवन धीमान, मयंक गुप्ता, शाह अब्बास, बॉबी कश्यप, दिनेश धीमान और अर्जुन सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!