दो दिन पहले डॉ. की आंखों में मिर्च डालकर दिन दिहाड़े घर पर लाखों की लूट का पुलिस ने किया खुलासा…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। दो दिन पहले जवालापुर कोतवाली क्षेत्र मे डॉक्टर के घर पर बन्धक बना कर की गई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियो का लूट के माल के साथ गिरफतार किया है। थाना ज्वालापुर पुलिस व सीआईयू हरिद्वार की टीम द्वारा संयुक्त अभियान में मुखवीर की सूचना पर एक्कड गाॅव के निकट से उक्त दोनों संदिग्धों को मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया गया। जिनसे पूछताछ पर अपना नाम शहजाद पुत्र अशरफ नि0 निकट अली चैक सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार 2. राशिद अली पुत्र तसलीम उर्फ कालू नि0 निकट अली चैक सुल्तानपुर लक्सर थाना लक्सर हरिद्वार बताया गया तथा दिनांक 04.12.2021 की डा0 राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के घर पर घटना को अन्जाम देना स्वीकार किया गया तथा पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी से लूटी गयी धनराशि व ज्वैर्लरी बरामद की गयी।

पूछताछ पर शहजाद पुत्र अशरफ यू0के0डी0 का जिला महामंत्री होना ज्ञात हुआ है जो पूर्व से ही डा0 राजेन्द्र कुमार अग्रवाल को जानता था तथा यह भी जानता था कि ये दोनों बुजुर्ग दम्पत्ति अकेले घर में रहते हैं। जिसके द्वारा सह अभियुक्त रासिद अली के साथ मिलकर अपने उपर लोगों का कर्जा चुकाने के लिये इस घटना की योजना बनायी गयी तथा दिनांक 29.11.2021 को उनके घर पर सह अभियुक्त राशिद की बीमारी का बहाना कर घटना के लिये आये थे परन्तु घर पर अकेले बुजुर्ग महिला होने तथा डा0 राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के पडोस में ही शादी में जाने के कारण घटना को अन्जाम नही दे पाये व उनके घर का पूरा जायजा लेकर चले गये। दिनांक 04.12.2021 को सोची समझी योजना के तहत शहजाद की मोटर साईकिल पर घटना कारित करने हेतु आये थे तथा मोटर साईकिल को शंकर आश्रम चैक के पास खडी कर पैदल ही घटनास्थल पर आये। घटना को अन्जाम देने के पैदल वापस शंकर आश्रम चैक आकर चैक से मोटर साईकिल लेकर घर चले गये थे।

बता दे कि शनिवार के दिन सूचना प्राप्त हुयी कि आयुर्वेद भवन दयानन्द नगरी ज्वालापुर में दो व्यक्तियों द्वारा डॉ. राजेन्द्र अग्रवाल के घर में घुसकर लूट की घटना की है इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुॅचकर घटना की जानकारी प्राप्त की डा0 राजेन्द्र कुमार अग्रवाल अपने घर पर आयुर्वेद का एक छोटा से क्लीनिक चलाते हैं तथा घर पर ही मरीजों को देखते हैं। दिन मे 12.00 बजे के आसपास दो व्यक्ति पेट में जलन की समस्या को दिखाने के बहाने डा0 राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के घर में घुसे तथा कुछ देर बातचीत से जायजा लिया की घर में दोनों बुजुर्ग दम्पत्ति ही मौजूद हैं। उनमें से एक व्यक्ति द्वारा डा0 राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के आंखों में मिर्ची डालकर उनको बाथरूम में बन्द कर दिया तथा उनकी पत्नी को डरा धमका कर उनके घर में रखे नकदी व सोने का हार लूट कर ले गये। इस सम्बन्ध में वादी डा0 राजेन्द्र कुमार अग्रवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

लूट के सामान ​की बरामदगी

लूटी की धनराशि 2,93000/
सोने का हार मय कानों के टाॅप्स
घटना में इस्तेमाल की गयी मोटर साईकिल यूए 08 जे 6337

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!