पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश निकला वांटेड 50 हजार का इनामी, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। हरिद्वार में सुबह-सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी बदमाश पचास हजार का इनामी है और इसने बीते मई के महीने में रानीपुर क्षेत्र में एक लूट की वारदात को अंजाम देते वक्त एक सिपाही की आंख फोड़ दी थी। मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथी फरार बरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस गहनता से तलाश कर रही है। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आज सुबह बहादराबाद थाना पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी। तभी उन्हें पथरी रौह नदी के पास दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश बाइक छोड़कर खेतों की तरफ भाग गए। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायर भी झोंका। फायरिंग की सूचना मिलते ही आसपास थाने और परेड करने जा रही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई। करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने देवराज नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में दो गोली लगी है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी 50000 का शातिर इनामी बदमाश है और 06 महीने पहले रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक वारदात को अंजाम देते वक्त एक पुलिसकर्मी की आंख फोड़ कर फरार हो गया था। तब से ही आरोपी पर 50000 का इनाम घोषित कर पुलिस की धरपकड़ के प्रयास में जुटी थी। फिलहाल इस मुठभेड़ में शामिल एक बदमाश फरार बताया जा रहा है जिसकी धरपकड़ के लिए जिले के सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!