शानदार क्रिकेट मैच का गवाह बना पुलिस लाइन क्रिकेट स्टेडियम…

हरिद्वार। फिजिकल फिटनेस को वरियता देने वाले एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर एएसपी/सीओ लाइन जितेन्द्र मैहरा की कोशिश लगातार रंग ला रही हैं। पुलिस के जवानों के मध्य वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने के पश्चात पुलिस कप्तान के निर्देश पर एएसपी/सीओ लाइन जितेन्द्र मैहरा द्वारा वार्ता कर आयोजित किए गए क्रिकेट मैच में हरिद्वार पुलिस टीम ने विपक्षी चार्टेड इगल टीम को एकतरफा मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार पुलिस अपना अच्छा खेल दिखा रही थी की तभी ललित चौहान गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अन्य बल्लेबाजों ने पारी को बखूबी संभालते हुए स्कोर आगे बढ़ाया। इस दौरान राजीव यादव और राजेन्द्र द्वारा खेले गए आकर्षक शॉर्ट मैच के आकर्षण का विशेष केंद्र रहे। पारी के अंत में मुकेश यादव, मोहम्मद एसाद एवं नरेंद्र बिष्ट द्वारा भी कुछ आकर्षक शॉट दिखाकर दर्शकगण को रोमांचित किया गया। मैच की दूसरी पारी में चार्टेड इगल टीम की शुरुआत शानदार रही। ओपनर बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर खुलकर वार किया और रन बटोरे लेकिन ये जोड़ी एक गलतफहमी का शिकार बनी और तीसरे गेंदबाज हरवीर रावत की सटीक गेंदबाजी देख बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। चार्टेड इगल टीम 18 ओवर में केवल 117 ही बना पाए। इस दौरान विकेट कीपर सूरज नेगी की सटीक स्टंपिंग ने मैच को जीत की ओर ले जा रहे सेट बल्लेबाज को पैवेलियन लौटने के लिए मजबूर किया। पोस्ट मैच सेरेमनी में एएसपी/सीओ लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार भेंट कर हरिद्वार पुलिस टीम के कप्तान ऋतुराज रावत के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!