शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत को हरिद्वार में दी गई श्रद्धांजलि…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित अन्य सेना के लोगों का निधन हुआ, मंडल मध्य हरिद्वार द्वारा श्रद्धांजलि दी गई, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस हादसे से मर्माहत हूँ, जनरल बिपिन रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्यपरायण अधिकारी और कुशल नेतृत्वकर्ता रहे, जिन्होंने अपनी काबिलियत और लगातार मेहनत की बदौलत थल सेनाध्यक्ष के बाद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने का गौरव हासिल किया। दुर्घटना से पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ गई यह दुर्घटना बहुत ही दुखद है, जनरल रावत उत्तराखंड की शान और देश के सच्चे सपूत थे, देश की आन बान के लिए रावत जी ने हमेशा सेना का मनोबल बढ़ाया, रावत जी के नेतृत्व में देश की सेना कई गुना मजबूत हुई, भारत के लिए रावत जी को देशवासी हमेशा याद करेंगे। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं भगवान सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके परिवार के लोगों को यह अकस्मिक दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे।

ओम शांति शांति। आज प्रेम नगर आश्रम घाट पर इस श्रद्धांजलि समारोह में प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती अनु कक्कड़, जिला महामंत्री विकास तिवारी, मंडल महामंत्री धीरेंद्र गुप्ता, सिद्धार्थ कौशिक, महिला मोर्चा अध्यक्ष मृदुला सिंघल, मंडल मध्य मंत्री पंकज गुप्ता, अवनीश जिंदल, पार्षद राजेंद्र कटारिया वार्ड अध्यक्ष प्रभात किशोर, घनश्याम यादव, रुचि डोलिया, गुलशन कक्कड़ विनोद कुमार, आरके सीकोरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!