पतंजलि विश्वविद्यालय में कल से प्रारंभ होगी तृतीय उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय योगासन एवं खेल प्रतियोगिता…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार द्वारा तृतीय राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मार्स्टस (पुरुष एवं महिला) योगासन एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 नवम्बर, 2022 तक पतंजलि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में प्रातः 09:00 बजे से किया जाएगा जिसमें सम्पूर्ण उत्तराखण्ड से सभी जिलों की योगासन एवं स्पोटर्स की टीम प्रतिभाग करेंगी।

प्रतियोगिता में योगासन से जुड़े सभी विद्याओं का प्रदर्शन किया जाएगा। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सभी आयुवर्ग के महिला एवं पुरुषों निर्णायक पतंजलि विश्वविद्यालय में पहुंचना प्रारम्भ हो गया है।
शनिवार को हरिद्वार जिला स्तरीय के योगासन एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रति-कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव तथा भाई राकेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य योगासन एवं खेल एसोसिएशन की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतियोगिता में सहभागिता का महत्व है जीत-हार तो होती रहती है। यह सब मायने नहीं रखती है। सच्चे खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए।
स्वामी आर्षदेव ने कहा कि योग से आरोग्य मिलता है। भाई राकेश ने कहा कि खिलाड़ी जीवन में योग का आत्मसात करना चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के निर्णायक प्रतिभागी एवं आयोजक मंडल के सभी सदस्य, डॉ. आरती पाल, डॉ. रामजी मिश्रा, डॉ. भागीरथी, रंजीत, हरीश जौहर आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रतियोगिता के आयोजक सचिव एवं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कपिल शास्त्री ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!