ललित फाउंडेशन के अधिवेशन में सजी कवियों की महफिल, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। ललित फाउंडेशन की ओर से अखंड परमधाम आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए कवियों ने धर्म, साहित्य और राजनीति जैस विभिन्न अहम एवं रोचक विषयों पर चर्चा की और वीआईपी घाट पर गंगा स्नान के पश्चात हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल हुए। कार्यक्रम में कवियों के साथ महामंडलेश्वर परमानंद गिरी महाराज, ज्योतिर्मयानंद गिरी महाराज, उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष राजनारायण शुक्ल, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी, श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक भी शामिल हुए। पंडित अधीर कौशिक ने सभी कवियों को फरसा देकर सम्मानित भी किया। सम्मान करने वालों में भागवताचार्य पंकज शास्त्री, हर्षित पंडित, जलज कौशिक, दक्षिण भारत से आए युगमूर्ति, वरिष्ठ पत्रकार अमित चौहान, हरिमोहन शर्मा आदि शामिल रहे।

पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि समाज को जागरूक करने में कवियों की अहम भूमिका है। कवि अपनी कविताओं से सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों को कविता के माध्यम से दर्शाने में समाज का मार्गदर्शन करते हैं।

अधिवेशन के दौरान विराट कवि सम्मलेन का आयोजन भी किया गया। जिसमें करीब 60 कवियों ने काव्य पाठ किया। कवि सम्मलेन में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रोता भी शामिल हुए। कार्यक्रम में साहित्य की गरिमा एवं गंभीरता का ध्यान रखते हुए एक छंद कार्यशाला एवं नवोदितों के लिए मार्गदर्शन मंच बनाया गया। जिसमें हिंदी साहित्य की वाचिक परम्परा के चर्चित नामों ने प्रभावशाली सृजन एवं प्रस्तुतीकरण करना सिखाया। डॉ. श्वेता त्यागी द्वारा कवि सम्मेलन के भाग दौड़ भरे जीवन में स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए मार्गदर्शन किया। ललित फाउंडेशन के संस्थापक और अंतर्राष्ट्रीय कवि अमित शर्मा ने उपस्थित समस्त साहित्यकारों का आभार प्रकट किया और सितंबर में संस्था की और आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को और भव्यता से करने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!