09 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, जानिए…

हरिद्वार। फुटपाथ के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में लघु व्यापारियों नगर निगम प्रांगण में प्रदर्शन कर अपनी 09 सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद का घेराव किया।

घेराव प्रदर्शन के दौरान अपनी 09 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सहायक नगर आयुक्त को अवगत कराया कि 29 जून की फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार 01 जुलाई से 04 सेक्टरों में विभाजित कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को 04 कैटेगरी में नगर निगम प्रशासन की ओर से पंजीकरण कर लाइसेंस व परिचय पत्र निर्गत किए जाने थे लेकिन निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से 10 दिन बीत जाने के उपरांत अभी तक किसी भी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना का संरक्षण नहीं दिया गया है जोकि चिंता का विषय है। चोपड़ा ने कहा कि कांवड़ मेले के दृष्टिगत उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्रथम चरण में 1500 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को चलती फिरती हाथ ठेली के लाइसेंस दिए, जहां आमदनी बढ़ेगी वही रेडी पटरी के लघु व्यापारी पुलिसिया उत्पीड़न से शोषण मुक्त होकर राज्य सरकार के संरक्षण में अपना स्वरोजगार कर सकेंगे।

फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के बीच आकर सहायक नगर आयुक्त, नगरीय फेरी समिति के प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासित करते हुए कहां आने वाली 13-14 जुलाई से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रथम चरण में लाइसेंस आवंटित किए जाएंगे बाकी अन्य बिंदुओं पर भी अनुपालन की प्रक्रिया को और गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा आवेदन फार्म परिचय पत्र टोकन छपवाने के लिए संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है।

अपनी 09 सूत्रीय मांगों के अनुपालन को लेकर प्रदर्शन करते लघु व्यापारियों में सुबोध गुप्ता, लालचंद, राजू जैन, सुमित कुमार, मनोज, अनिल सैनी, हरिकिशन कश्यप, चंदन रावत, जय सिंह बिष्ट, विजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, धर्मपाल, राजकुमार, अशोक शर्मा, वीरेंद्र रावत, लक्ष्मण राणा, तरक राय, मनीष शर्मा भूरा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!