ब्रह्मलीन महंत जयरामानंद महाराज की 17 वीं पुण्य तिथि पर आयोजित हुआ पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान कार्यक्रम, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शनिवार को श्रवणनाथ नगर स्थित ब्रह्म आश्रम भवन आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन 1008 महंत श्री जयराम आनंद जी महाराज की 17 वीं पावन पुण्य तिथि के अवसर पर पत्रकार सम्मेलन व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां विदेश से खोज कर लाने वाले शेर सिंह राणा उपस्थित हुए।

शेर सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी ज्ञान व धर्म की आस्था की यह नगरी है जहां श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर इस पावन नगरी में आते हैं। आज से लगभग 73 वर्ष पूर्व परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन माता आत्माराम जी महाराज ने ब्रह्मातम भवन आश्रम श्रवणनाथ नगर हरिद्वार की स्थापना की थी, उसके बाद परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत श्री जयरामानंद जी महाराज गद्दी पर आसीन हुए। गुरुदेव जयरामानंद जी महाराज इतने पावन और तपस्वी थे उनका सूर्य जैसा तेज भक्तों के लिए विशाल सूर्य की तरह ज्ञान की गंगा बहाते थे। पावन नगरी हरिद्वार को भू-माफियाओं की बुरी नजर लग गई है। भू-माफिया आश्रम मठ मंदिर धर्मशालाओं को बिना किसी अधिकार के जालसाजी से बेच-बेच कर ठिकाने लगा रहे हैं, अब यह कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड सरकार को चाहिए कि धर्मस्थला की सुरक्षा तथा उन्हें खुर्द-बुर्द होने से बचाने के लिए एक ठोस कानून बनाएं तथा कोई भी भू-माफिया जालसाज किसी भी धर्मस्थल को अपने स्वार्थों की बलि ना चढा पाए।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रजनी कांत शुक्ला ने कहा कि पत्रकारिता जगत एक ऐसा मिशन है जिसके चलते हम लोग सीमित संसाधनों के चलते भी आम गरीब, छोटे-बड़े सभी जनमानस की किसी बिना भेदभाव के समस्याओं को उजागर कर उनका यथा समय निस्तारण करा कर उन्हें समय से पूर्ण कराते हैं, प्रिंट मीडिया देश ही नहीं विश्व में भी एक इतनी बड़ी क्रांति है कि उसमें समस्या का प्रकाशन होते ही आम जनमानस को सुलभता के साथ न्याय प्राप्त हो जाता है।

आश्रम की संस्थापक श्रीमती मुन्नी चौहान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी, श्रवण झा, ललितेन्द्र नाथ, धर्मेंद्र चौधरी, डॉ. रवि रस्तोगी, सरदार मुख्त्यार सिंह, अमित शर्मा, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, राजू भाई, मोनिका सिंह, मुमताज आलम खान, जसवीर रावत, कुलदीप खंडेलवाल, दीपक नौटियाल, रामेश्वर गौड़, सुमित यशकल्याण, रोहित कश्यप, संजीव सक्सेना, मोहन राजा, प्रेस क्लब महामंत्री राजकुमार, संजय रावल आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार मनोज आनंद ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!