भारत के अग्निवीर फिल्म के मुहूर्त शॉट व पोस्टर का सैनिक कल्याण मंत्री ने किया विमोचन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी अग्निवीर योजना के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महंत रविंद्र पुरी क्रिएशन और सत्य आनलाइन प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म भारत के अग्निवीर के मुहूर्त शॉट व पोस्टर का विमोचन सोमवार को प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया। उन्होंने विश्वास जताया कि फिल्म से युवाओं में राष्ट्र रक्षा की भावना जाग्रत होगी।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को राष्ट्र रक्षा से जोड़ने के लिए अग्निवीर योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना से युवाओं को रोजगार के साथ-साथ ही देश सेवा का अवसर भी प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि योजना से देश के लाखों युवाओं के जुड़ने से सेना और ज्यादा मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि फिल्म बनाने का उद्देश्य भी यही है कि युवाओं में अग्निवीर बनकर देश सेवा का जज्बा पैदा हो।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लोहा मान रहा है। अग्निवीर देश के युवाओं को एक उज्जवल भविष्य दे रही है। भारत के अग्निवीर फिल्म के लिए श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि वह स्वंय सैनिक रह चुके हैं, पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म युवाओं के मन में देशभक्ति का नया संचार करेगी।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने फिल्म की रूपरेखा की जानकारी देते हुए कहा कि दर्शकों को लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर राष्ट्र प्रेम पर आधारित फिल्म नज़र आएगी। उन्होंने अग्नि पथ आधारित योजना का पूरा खाका एवं विवरण प्रस्तुत किया। मोरा तारा ज्वैलर्स के चेयरमैन नवीन मित्तल ने भी अतिथियों का सम्मान किया और कहा कि इस फिल्म के माध्यम से लोगों को एकदम नई दिशा मिलेगी।

ग्लोबल राइजिंग एजेंसी के स्वामी संजीव गुप्ता, पंचायती अखाड़ा श्री निर्मल से महंत अमनदीप सिंह, संजीव गुप्ता सहित अतिथियों ने सेना की पृष्ठभूमि पर फिल्म बनाने के लिए श्रीमहंत रविंद्र पुरी को बधाई दी। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने श्रीमहंत रविंद्र पुरी से आग्रह भी किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश में बनने वाले सैन्य धाम पर भी एक फिल्म बनाएं। श्रीमहंत ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द ही इस पर भी काम किया जाएगा।

फिल्म के लेखक, निर्माता-निर्देशक पुरुषोत्तम शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान युद्धवीर सिंह नेगी, डाॅ. विशाल गर्ग, मंहत अमनदीप सिंह, महंत निर्भय सिंह, महंत जरनैल सिंह, सन्त गुरु प्रीत सिंह, ईश्वर सिंह नेगी, प्रदीप कुमार शर्मा, बी.एस. त्यागी, आर.के. शर्मा, भोला शर्मा, मेहताब आलम, संजीव गुप्ता,कनिका बहुगुणा, मीका सिंह, मुस्कान राजपूत, किरणदीप कौर, निर्देशक शब्बीर सैयद, राज पुरी, पुरुषोत्तम, अविक्षित रमन, अभिषेक गौड, विनोद मिश्रा, सुनील प्रजापति, अनिल कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!