एसएमजेएन कॉलेज में उत्कर्ष स्माॅल फाईनेंस बैंक द्वारा कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव आयोजन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। सोमवार को एसएमजेएन महाविद्यालय में उत्कर्ष स्माॅल फाईनेंस बैंक, हरिद्वार द्वारा कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। इसमें उत्कर्ष बैंक के द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परीक्षा के माध्यम से उत्कर्ष बैंक में रोजगार का अवसर प्रदान किया गया है। उक्त परीक्षा में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहद उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा कुल 14 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया तथा इन्हें वहीं पर नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मंहत रविन्द्र पुरी एवं प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई संदेश में कहा कि कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव करियर काउसिंलिंग सैल तथा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था तथा इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित कर महाविद्यालय परिवार को गर्वित किया है। उक्त परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की गयी, प्रथम स्तर में लिखित प्रारम्भिक परीक्षा तथा द्वितीय स्तर पर साक्षात्कार आयोजित किया गया। उक्त परीक्षा में अनुज सिंह, ममता, हर्ष पाण्डेय, अर्चना दूबे, संतोष, अंकुश खरवाल, श्रेया सैनी, आस्था थपलियाल, अनमोल मेहता, अभय गोयल, उर्वशी आहूजा, अलका, मुस्कान आहुजा तथा वैभव अरोड़ा ने सफलता अर्जित की।

कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बैंक की टीम को पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया। विकास मिश्रा एचआर, मैनेजर बनारस, नेहा शर्मा प्रबन्धक, हरिद्वार, विपिन कुमार उत्कर्ष बैंक हरिद्वार ने उक्त कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव को सम्पादित किया। महाविद्यालय की ओर से कैम्पस प्लैसमेंट से के अध्यक्ष विनय थपलियाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. विजय शर्मा, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, पल्लवी, आस्था आनन्द, डाॅ. मनोज सोही, डाॅ. शिवकुमार चौहान आदि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!