धर्मनगरी में नशे और मांस की दुकानों के खिलाफ मुख्यमंत्री धामी को हिंदू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। महानगर हिंदू जागरण मंच द्वारा अखाड़ा परिषद में आयोजित सम्मान समारोह में पधारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन प्रदेश मंत्री संजय चौहान की उपस्थिति में महानगर महामंत्री डॉ. रुद्रमन सिंह द्वारा दिया गया। जिसमें उन्होंने मांग की कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे गैर हिंदू समाज के लोगों को नियमानुसार रोका जाए तथा हरिद्वार में बढ़ती बिना लाइसेंस की मांस की दुकानों पर अंकुश लगाया जाए, इस समय हरिद्वार में नशा बहुत बड़े स्तर पर युवाओं को प्रभावित कर रहा है, स्कूल व कॉलेज के पास ही कई स्थानों पर मंदिरा की दुकान खोली गई है जिससे हरिद्वार का युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहा है।

मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीनों में गैर हिंदू समाज के लोग अपने धार्मिक प्रतिष्ठानों का निर्माण तेजी से कर रहे हैं जिस पर भी अविलंब रोक लगाई जानी चाहिए। हिंदू जागरण मंच को अपने मुख्यमंत्री पर पूर्ण विश्वास है कि वह तत्काल इस समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करेंगे।

इस मौके पर महानगर हिंदू जागरण मंच के उपाध्यक्ष नवदीप भारद्वाज, नगर अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, दीपक पाल, अर्पण आजाद, दलजीत सिंह, विजय कुमार सिंह, बृजेश गुप्ता, आयुष कुमार, अंगद पांडे, सुंदरम ठाकुर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!