ठेकेदारी प्रथा राज्य में तत्काल समाप्त की जाए, संविदा व ठेकेदारी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को नियमित कर दी जाए स्थाई नियुक्ति -विकास चौहान।

मसूरी। राज्य सभा सांसद उत्तराखण्ड प्रदीप टम्टा के सांसद प्रतिनिधि एवं अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान का मसूरी पहुंचने पर मसूरी नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों एवं देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पदधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। सांसद प्रतिनिधि एवं प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने मसूरी के सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनी और बैठक कर सम्बोधित किया।

देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के पदधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई कर्मचारियों के हक व अधिकार उनको दिलाने के लिए रणनीति तैयार की गई, जिसमें सर्वप्रथम ठेकेदारी प्रथा तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाने एवं संविदा व ठेकेदारी में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित कर राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग उठाई गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून से पहुंचे माननीय राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा के सांसद प्रतिनिधि एवं अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने बैठक में उपस्थित सफाई कर्मचारी भाईयो को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रंट लाइन में खड़े होकर जैसे सफाई कर्मचारी भाई जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं उसमें राज्य की तीरथ सरकार से हमारी मांग है कि सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जाए और एक मुश्त सम्मान राशि अन्य प्रदेशो की भांति तत्काल दी जाए और जो सफाई कर्मचारी संविदा एवं ठेकेदारी में काम कर रहे हैं उनको अभिलंब नियमित कर राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया जाएं मसूरी नगर पालिका में संविदा व ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत सफाई कर्मचारी को (ईएसआई) कर्मचारी भविष्य निधि एवं बीमा राज्य सरकार तत्काल प्रभाव करवाए।

इसी क्रम में मुख्य अतिथि विकास चौहान ने कहा कि हमारी राज्य सरकार से मांग है कि सफाई कर्मचारी की विकट समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार का सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निदान करें और सफाई कर्मचारियों को ईएसआई एवं बीमा करवाया जाए और जो सफाई कर्मचारी अस्थाई रूप से काम कर रहे हैं उनको अभिलंब नियमित कर राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए के संदर्भ में राज्य की तीरथ सरकार तत्काल शासनादेश जारी करे, यदि फ्रंट लाइन में काम कर रहे इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान नहीं किया, इनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और इनके साथ जो भेदभाव पूर्ण सौतेला व्यवहार किया जा रहा है उसका हम और हमारा संगठन पुरजोर विरोध करता है, यदि सफाई कर्मचारी भाइयों की समस्याओं को अनदेखा किया गया व जल्द ही कोई निर्णय लेकर समस्याओं का समाधान ना किया गया तो हमारा संगठन सचिवालय एवं मुख्यमंत्री आवास घेराव करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी

बैठक को मुख्य रूप से अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं समाज के प्रदेश महासचिव एवं मसूरी प्रभारी श्रीमती माधुरी टम्टा एवं मुख्य महासचिव विनोद कुमार एवं मसूरी नगर अध्यक्ष भरत लाल एवं देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के मसूरी शहर अध्यक्ष कृष्णा गोदियाल एवं शहर सचिव सचिन गोहरे एवं शहर कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपमाला ने मुख्य रूप से संबोधित किया।

बैठक में मुख्य रूप से मसूरी शहर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार रजजू एवं शहर संगठन मंत्री अजय राजू एवं सदस्य श्रीमती मीनाक्षी देवी एवं मसूरी ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अनूप आगवानी एवं शहर सचिव विनोद कुमार एवं राजेश कुमार एवं नज़राना आदि अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!