इंडियन रेडक्रॉस द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान…

हरिद्वार। जिलाधिकरी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ.नरेश चौधरी एवं निरामय योगम के निदेशक डॉ.उर्मिला पाण्डेय के संयुक्त संयोजन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती की पूर्व दिवस पर उन्हें स्वच्छांजलि देने हेतु भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र हरिद्वार में शंकर आश्रम, अवधूत मंडल, सिंहद्वार एवं गंगा के विभिन्न घाटो में सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में इंडियन रेडक्रॉस एवं निरमया योगम के स्वंयसेवकों द्वारा जगह जगह बिखरे कचरे को झाड़ू लगाकर एकत्रित किया तथा गंगा के धरो से पोलिथिन, कचरे को साफ कर जनमानस को जागरुक किया कि कोई भी नागरिक, दुकानदार, श्रद्धालू, यात्री सड़क पर सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा कचारा नहीं डाले, अपितु कुडेदान कूड़ा एकत्रित करने वाले व वाहनो में ही कूड़ा डाले। अपने आस पास स्वच्छता का अभियान चलाने को आपनी दिनचर्या में सर्वोच्च प्राथमिकता दे। स्वच्छता अभियान के संयोजक डॉ.नरेश चौधरी ने कहा कि स्वच्छता को ईश्वर की भक्ति के बाद जाना जाता है जिसका अर्थ स्वच्छता बनाये रखना स्वयं को भगवान के प्रति समर्पित करने जैसा है, जो हमें गंदगी से मुक्त कर डेंगू, मलेरिया आदि जैसी की बिमारियो से बचाता है, जो वर्तमान में भयानक रूप ले रखा है।

निरामय योगम की निदेशक डॉ.उर्मिला पाण्डेय ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण सुरक्षा के लिए अनुकुल परिस्थितियों को बढ़ावा देते हेतु राष्ट्रव्यापी अभियान मे शामिल होकर अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाना है। निरामय योगम के संरक्षक एवं अवधूत मण्डल के पीठाधीश्वर अनन्त श्रीविभूषित महामण्डलेश्वर 1008 स्वामी सन्तोषानन्द महराज ने कहा कि हमें प्रधानमत्री मोदी की स्वच्छता अपिल से प्रेरित होकर सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ करने को एक साथ आकर स्वच्छ भविष्य की शुरुवात और सम्पूर्ण जनसमाज को जागरुक करना है। स्वच्छता अभियान डॉ.भावना, डॉ.वैशाली, पूनम, खुशबू, देविका सरकार, गायत्री मोर्य, सपना गुप्ता, मनिषा कठेरिया ने सक्रीय सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!