एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई ने नशा मुक्ति पर रैली का किया आयोजन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई ने प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी, कॉलेज प्राचार्य प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ सुनील कुमार बत्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ संजय कुमार माहेश्वरी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा नयाल के निर्देशन में नशा मुक्ति पर एक रैली का आयोजन किया गया, रैली का प्रारंभ शिविर स्थल श्रवण नाथ मठ, मोती बाजार से शुरू होकर परियोजना क्षेत्र रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से होते हुए श्री निरंजनी अखाड़ा चरण पादुका पर समपन्न हुआ।

आज शिविर के दूसरे दिन भ्रमण एवं जन जागरूकता हेतु इस रैली का आयोजन किया गया, विशेष शिविर के दूसरे दिवस के अंतर्गत आयोजित की गई नशा मुक्ति विषय पर हुई रैली में छात्राओं ने “नशे को दूर भगाना है खुशहाली को बुलाना है”, “जन जन का है यह संदेश नशा मुक्त हो अपना प्रदेश” आदि नारों से जागरूक करने का प्रयास करते हुए समाज को एक सार्थक संदेश दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना की इस रैली में महाविद्यालय से डॉ. वंदना, योगेश्वरी, वैभव बत्रा, साहीन, रचना गोस्वामी, कमल नेगी, सुशील कुमार आदि शिक्षक एवं स्वयं सेविकाओं के रूप में सलोनी, प्रियांशी, लक्ष्मी, प्रेरणा, तनीषा, आरती, प्रिया, ममता, दीपांशी, स्वाति, रवीना वैशाली, गरिमा, हेमा, निशी गंगा, रूपाली, ममता आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम समाप्त होने पर नगर मैजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा ने छात्राओं के इस प्रयास की सराहना की। कन्या पूजन एवं नारी सम्मान समारोह में छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!