शिवडेल स्कूल जगजीतपुर में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक मनाया ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’…

हरिद्वार / कनखल। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में राष्ट्रीय एकता दिवस हर वर्ष 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। 550 से अधिक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने की उनकी स्मरणीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए इस दिन को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में सभी लोगों के बीच एकता होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने एकजुट भारत के दृष्टिकोण का समर्थन किया। राष्ट्रीय एकता दिवस भारत को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल और अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए संघर्ष और बलिदानों की याद दिलाता है। विविधता में एकता की भावना को बढ़ावा देता है और राष्ट्रीय अखंडता बनाए रखने के महत्व पर जोर देता है।

मंगलवार को शिवडेल स्कूल जगजीतपुर के प्रांगण में छात्र-छात्राओं में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाने के लिए उत्साह देखते ही बनता था।छात्रों व समस्त शिक्षकों द्वारा सुबह सर्वप्रथम दैनिक प्रार्थना के पश्चात शपथ ली गई कि देश की अखंडता और एकता पर कभी आंच नहीं आने देंगे। छात्रों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल के कूटनीति कौशल और राजनेता कौशल ने भारत को एकता के सूत्र में बांधकर रखने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार बंसल, कोऑर्डिनेटर विपिन मलिक एवं अन्य अध्यापको ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!