एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में नवीकरणीय ऊर्जा एवं नये आयाम विषयक पोस्टर एवं प्रोजेक्ट माॅडल प्रतियोगिता आयोजित…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। सोमवार को एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में पर्यावरण प्रकोष्ठ एवं आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में जी-20 के सन्दर्भ में विविध जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘नवीकरणीय ऊर्जा एवं नये आयाम’ विषयक पोस्टर एवं प्रोजेक्ट माॅडल प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रो. बी.डी. जोशी, निदेशक, इंडियन एकडेमी आफ इन्वायरमेंटल साईंस तथा काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।

मुख्य अतिथि प्रो. बी.डी. जोशी निदेशक इंडियन एकेडमी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्माण्ड की रचना ऊर्जा से होती है। हमें पूरे विश्व के साथ चलना है। आज भारत जी-20 की मेजबानी कर रहा है जो युवाओं की मेहनत का ही फल है। प्रो. जोशी ने कहा कि वर्तमान की सबसे बड़ी आवश्यकता एनर्जी है। आज वैज्ञानिक बिना विद्युततारों के बिजली सम्प्रेषित करने पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कान्सेप्ट को मूर्त रूप देना बहुत ही मुश्किल होता है, जो एस.एम.जे.एन. काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने आज इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता से करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सौर ऊर्जा ही एनर्जी का प्रमुख माध्यम होगा। प्रो. जोशी ने प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा को बधाई देते हुए कहा कि काॅलेज निरन्तर छात्र-छात्राओं को नये-नये विषयों पर कार्य करने के लिए मंच प्रदान कर रहा है।

BYTE :– प्रो. बी.डी. जोशी, निदेशक इंडियन एकेडमी।

काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर नवीकरणीय ऊर्जा एवं नये आयाम पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सनातन धर्म में हवन की परम्परा है जिसमें अग्नि को प्रज्जवलित किया जाता है। अग्नि से ऊर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि अग्नि देव का सर्वप्रथम आहुति दी जाती है जो सीधा देवताओं तक पहुंचती है जो अग्नि की तरंगों के माध्यम से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि काॅलेज परिवार छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये माॅडलों को धरातल पर लाने एवं उनके पेटेन्ट करवाने का प्रयास करेगा।

BYTE :– प्रो. सुनील कुमार बत्रा, प्राचार्य, एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज।

कार्यक्रम का सफल संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी तथा डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने बताया कि जी-20 के समस्त जागरूकता कार्यक्रम काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महन्त श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज की प्रेरणा एवं पावन सानिध्य में आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर विजेता छात्र-छात्राओं को प्रो. बी.डी. जोशी व काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में आंकाक्षा छाछर ने प्रथम, गौरव बंसल व कलावती ने द्वितीय, माहिम, गंगा व खुशी मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माॅडल प्रतियोगिता में अपराजिता ने प्रथम, विशाखा सैनी, शाहिन अंसारी ने द्वितीय तथा खुशी अंजली, सोनाली, रीतू व अमूल्य सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं सांत्वाना पुरस्कार रमणिक व नीशू ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय थपलियाल, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. रश्मि डोभाल, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, विनीत सक्सेना, प्रिंस श्रोत्रिय, मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!