एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव’ विषयक निबन्ध प्रतियोगिता हुई आयोजित…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शनिवार को एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में वाणिज्य विभाग व आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में जी-20 के सन्दर्भ में विविध जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव’ विषयक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 51 छात्र-छात्राओं ने प्ंजीयन कराया निबन्ध प्रतियोगिता में अर्शिका ने प्रथम, अपराजिता ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से गौरव बंसल व आशना रहे। काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने सभी विजयी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत विकासशील राष्ट्रों में सबसे तीव्र गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। अतः जी-20 के अन्य समस्त देश भारत को उभरती हुई महाशक्ति के रूप में देखते हैं और यह आशा करते हैं कि भारत लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थाओं की स्वतंत्रता सुनिश्चित करेगा। यह भारत की बढ़ती हुई शक्ति का प्रतीक है।

काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए अपने संदेश में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था इतनी तीव्र गति से बढ़ रही है कि वह सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता प्राप्त करने का प्रबल दावेदार है तथा जी-20 के अन्य देशोें को चाहिए कि वे प्रतिस्पर्धा को छोड़कर भारत के दावे को सहयोग दें, क्योंकि भारत सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता की भूमिका सफल रूप से निवर्हन कर सकता है।
निबन्ध प्रतियोगिता में मुख्य रूप से मोहिनी, आशना, छवि वर्मा, अपराजिता, दीपा, गौरव बंसल, ममता कुमारी, नेहा, खुशी गुप्ता, अर्शिका, आयुष सिंह, रेशू चंचल, ईशू, भावेश पंवार, तनीषा बुडा़कोटी आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

निबन्ध प्रतियोगिता का संयोजन वाणिज्य विभाग की श्रीमती रिंकल गोयल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती प्रीति आहूजा, आस्था आनन्द, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, वैभव बत्रा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल आदि शिक्षकों सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!