राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम एवं विशेष भोज का किया गया आयोजन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांटवाला में आज प्रवेशोत्सव कार्यक्रम एवं विशेष भोज का आयोजन किया गया। इसमें नए बच्चों के प्रवेश के साथ अभिभावकों को विद्यालय में संचालित गतिविधियों एवं कार्यक्रमो की जानकारी दी गई। 

राजकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांटवाला में आज सुबह से ही उत्सव सरीखा माहौल था। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत दिन की शुरुआत अभिभावक जागरूकता रैली से की गई। विद्यालय में पहले से अध्ययनरत बच्चों ने शिक्षकों के साथ गांव में घर-घर जाकर बच्चों को विद्यालय प्रवेश दिलाने की अपील की। इसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रावत एवं प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह ने विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें तथा विद्यालय की मासिक बैठकों सहित अन्य गतिविधियों में हिस्सा लें। इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रूडकी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं शिक्षाविद दिनेश प्रसाद ने कहा कि अभिभावकों एवं विद्यालय के परस्पर सहयोग से ही शैक्षिक गतिविधियां अच्छे से संपादित होंगी तथा बच्चों का मानसिक विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को नियमित, साफ सुथरे तरीके से स्कूल भेजने का आह्वान किया।

संबोधित करते हुए सहायक अध्यापक डॉ. शिवा अग्रवाल ने वर्ष पर्यंत चलने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। इसमे बताया गया कि किस तरह प्रतिभा दिवस, डाउट क्लीयरिंग डे एवं इंग्लिश स्पोकन सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। शिक्षक रवि कुमार गोस्वामी ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थितों के सुझाव एवं समस्याओं पर भी चर्चा की उन्होंने बताया की आज प्रवेशोत्सव के दिन 12 बच्चों का नामांकन किया गया।

इस अवसर पर देवेंद्र कुशवाहा, हर्षवर्धन जोशी, मनील जोशी, नम्रता कश्यप, हरदेव बिष्ट, दीपक कुमार, धर्मवीर, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीटू सिंह सहित बच्चों की माताएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। आज के इस विशेष भोज का आयोजन स्वदेशी कुल्हड़ के एमडी आकाश सिंह की ओर से किया गया उन्होंने बच्चों को अपनी शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!