मकर संक्रांति के अवसर पर “पुण्यदायी अभियान सेवा समिति” ने खिचड़ी प्रसाद का किया वितरण, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। मकर संक्रांति पर दान का विशेष महत्व है, इस दिन तमाम समाजिक संगठन और श्रद्धालु द्वारा खिचड़ी वितरण का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को “पुण्यदायी अभियान सेवा समिति” द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष में खिचड़ी प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चौक बाजार कनखल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रांत प्रभारी रविंद्र गोयल ने कहा कि आज भगवान सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि यह पर्व भारत में हमारी संस्कृति में विशेष महत्व रखता है तथा मकर सक्रांति हजारों वर्षों से हमारे जीवन को अपार उर्जा से उर्ज़ीत करता आ रहा है। यह पर्व प्रकृति को रस-गंध से भर देता है और आज के दिन से शुभ कार्य भी प्रारंभ हो जाते हैं, आज के दिन गंगा स्नान, दान करने, खिचड़ी प्रसाद वितरण एवं ग्रहण करने की प्राचीन प्रथा चली आ रही है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तहसील महामंत्री विवेक अग्रवाल ने कहा कि कोविड के कारण सूक्ष्म रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना को लेकर फिलहाल जरूरी एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी को सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कोविड के प्रति जागरूक रहना चाहिए।

कार्यक्रम में संगठन मंत्री अवनीश गोयल, अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रधर काला, मंत्री जानकी प्रसाद, कोषाध्यक्ष यशपाल विजन, सहमंत्री आनंद प्रकाश टुटेजा, भारत भूषण, अनिल गुप्ता, मयंक गुप्ता, वी.के. मेहता, रवि दत्त शर्मा, चंद्र प्रकाश शुक्ला, विवेक अग्रवाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!