विश्वप्रसिद्ध तीर्थ हरकी पौड़ी क्षेत्र में अंडों की बिक्री पर भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने गहरा आक्रोश किया व्यक्त, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। हिंदुओ के विश्वप्रसिद्ध तीर्थ हरकी पौड़ी क्षेत्र में अंडों की बिक्री पर भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही अंडों व उससे बने खाद्य पदार्थों की बिक्री हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात है। उन्होंने प्रशासन से इस तरह के कृत्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई किये जाने की मांग की है।

हर की पौड़ी क्षेत्र में पिछले काफी अर्से से अवैध रूप से अंडे आदि बेचे जाने की बात सामने आ रही थी। शनिवार को हरकी पौड़ी क्षेत्र के एक ढाबे में अंडे और ऑमलेट बेचे जाने की शिकायत पर श्रीगंगा सभा द्वारा कार्रवाई करते हुए उसके ढाबे को वहां से हटवाया गया, परंतु पुलिस द्वारा कोई करवाई नही की गई। भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने हरकी पौड़ी क्षेत्र में अंडों की बिक्री पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नगरपालिका बाईलॉज के अनुसार हरकी पौड़ी सहित पूरे हरिद्वार और कनखल क्षेत्र में मांस, मदिरा और अंडे की बिक्री और सेवन करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। मगर इन क्षेत्रों में  मांस-मदिरा और अंडे की बिक्री और सेवन किया जा रहा है। हरकी पौड़ी क्षेत्र में तो खुलेआम ढाबे पर अंडे और ऑमलेट बेचा जा रहा था। संजय गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कृत्यों से हिन्दू संस्कृति और धार्मिक क्षेत्र को कलंकित किया जा रहा है और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि नगर पालिका बाईलॉज के अनुसार ही हरिद्वार और कनखल में गैर हिंदुओ का प्रवेश भी प्रतिबंधित है मगर नगर पालिका के बाईलॉज की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और आसामाजिक तत्व लगातार हिन्दू तीर्थ स्थल की मर्यादाओं को तार-तार करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की श्रद्धा और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा। पूर्व विधायक ने प्रशासन से मांग की है कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में अंडे बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और हरकी पौड़ी क्षेत्र में अवैध मांस-मंदिरा, अंडों की बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर इस तरह के अवैध कार्यों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि नगर पालिका बाईलॉज के मुताबिक हरिद्वार क्षेत्र में प्रवेश करने वालों का हरिद्वार के प्रवेश द्वार पर जांच कर सत्यापन किया जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!