श्री बालाजी धाम में धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती…

हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी गाजीवाली स्थित श्री बालाजी धाम में हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज के संयोजन में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया। श्री बालाजी धाम से शुरू हुई भव्य झांकियों व बैण्डबाजों से सुसज्जित शोभायात्रा भ्रमण के पश्चात वापस श्री बालाजी धाम पर पहुंचकर संपन्न हुई। श्रद्धालु भक्तों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा का शुभांरभ महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर किया। इस दौरान सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान हनुमान असुरी शक्तियों का नाश कर भक्तों को अभय प्रदान करते हैं। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त बजरंग बली हनुमान जन-जन के आराध्य हैं। हनुमान जी बल, बुद्धि और विवेक के प्रतीक तथा आदर्श मित्र हैं। राम काज के लिए धराधाम पर अवतरित हुए हनुमान जी कलयुग में राम भक्तों की रक्षा कर उन्हें सुख समृद्धि प्रदान करते हैं। महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि अष्ट सिद्धि और नव निधि के दाता हनुमान जी की आराधना से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं। मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। पवन देव और माता अंजनी के पुत्र हनुमान जी की कृपा से समस्त ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि हनुमान जी कृपा प्राप्त करने के लिए भक्तों को माता सीता और प्रभु श्रीराम की पूजा आराधना भी अवश्य करनी चाहिए। अपने आराध्य श्रीराम और माता जानकी की पूजा अर्चना करने से हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं। स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कारों को जानना समझना चाहिए। पाश्चात संस्कृति के स्थान पर सनातन धर्म संस्कृति को अपनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!