विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सुराज सेवादल ने कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक किया धरना प्रदर्शन, भ्रष्ट अधिकारियों के पुतले जलाएं, देखें वीडियो


हल्द्वानी।
प्रदेश भाजपा सरकार की निरंकुशता के चलते बेलगाम अफसरशाही के क्रम में निरंतर बढ़ रहे भ्रष्ट्राचार को लेकर एवं वर्तमान में विद्युत वितरण खण्ड बाजपुर के अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता पर ठेकेदार के साथ मिल कर बिना काम कराए करोड़ों का भुगतान कर प्रदेश को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में सुराज कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक धरना प्रदर्शन कर भ्रष्ट अधिकारियों के पुतले जलाए ,हल्द्वानी के बुद्ध पार्क सहित देहरादून हरिद्वार और रुड़की में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के एम डी अनिल यादव का पुतला फूंका।

बाजपुर में उक्त अधिकारियों पर वित्तीय अनियमितता किए जाने का आरोप लगाते हुए सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि यहां तैनात अवर अभियंता योगेश कुमार लगभग 11 वर्षो से जमे पड़े है और विभागीय नियमो को ताक पर रख कर मनमानी तरीके से विधुत लाइनों को स्थानांतरित करना योजनाओं को खुर्द बुर्द करना विभागीय समान बेचना लाइन बनाने में गड़बड़ी करना व पुराने विधुत बकाये वाला मीटर गायब कर नया मीटर लगाना इनकी नियति बनी हुई है।

सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में
कार्यदायी संस्था मैसर्स सुब्रा कंस्ट्रक्शन और मैसर्स सुखिंद्रा एंटरप्राइजेज किए गए अनुबंध के तहत उक्त अधिकारी द्वारा भारी अनियमितता की गई है।
श्री जोशी ने अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता पर करोड़ों का स्क्रैप बेचे जाने का भी आरोप लगाते हुए दोनो अधिकारियों की सत्यनिष्ठा पर तमाम सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उपरोक्त प्रकरण की एक सप्ताह के भीतर उच्च स्तरीय जाँच न कराए जाने की स्थिति में सुराज सेवादल प्रदेश व्यापी आंदोलन के साथ-साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उपवास कर सत्याग्रह करने पर विवश होगा ।

इस अवसर पर राजेंद्र अधिकारी प्रशांत सनवाल कमल आर्य योगेश डीके भट्ट सुनीता भट्ट नरेंद्र सिंह बिष्ट कमला लटवाल नवीन निहाल भास्कर खेम सिंह बिष्ट सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!