सपा प्रत्याशी सनातन सोनकर ने दी चुनाव प्रचार को धार, रोजगार के नाम पर मांगे वोट। जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन सोनकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सनातन सोनकर पूर्व आईएफएस अधिकारी हैं। मंगलवार को उन्होंने ज्वालापुर विधानसभा के दर्जनों गांवों में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान चलाकर वोट मांगे। कासमपुर गांव में उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

सनातन सोनकर ने कहा कि वो अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की तरह लोगों की भीड़ जुटाकर प्रचार करने में विश्वास नहीं करते। घर-घर जाकर लोगों को रोजगार से जोड़ने की बात कर रहे हैं इसलिए ज्वालापुर विधानसभा की जनता उन्हें अपार समर्थन दे रही है। सनातन सोनकर ने आरोप लगाया कि ज्वालापुर विधानसभा से वर्तमान विधायक के विकास विरोधी कामकाज से यहाँ की जनता त्रस्त है।

यहां की जनता ने भाजपा कांग्रेस से अलग पहली बार समाजवादी पार्टीके प्रत्याशी को वोट देने का मन बना लिया है। उन्होंने बताया कि उनके पास हरगांव के प्रत्येक नागरिक को रोजगार देने की योजना है। यदि यहां की जनता उन्हें चुनाव जिता अगर विधानसभा बेचती है तो घर-घर रोजगार देना उनकी प्राथमिकता रहेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!