भाजपा विधानसभा लक्सर के दोनों मंडलों की महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित, आगामी कार्यक्रमों की दी गई जानकारी, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शुक्रवार को भाजपा विधानसभा लक्सर के दोनों मंडलों की महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक सुल्तानपुर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राज सिंह चौधरी द्वारा की गई कार्यक्रम में लक्सर नगर पालिका के चेयरमैन अमरीश गर्ग ने प्रतिभाग करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया तथा लक्सर विधानसभा के कार्यक्रम प्रभारी लव शर्मा को विधानसभा का प्रभारी नियुक्त होने पर उनका दोनों मंडलों के मंडल अध्यक्ष विशन पाल कश्यप एवं राज सिंह चौधरी तथा पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

स्वागत कार्यक्रम के पश्चात लव शर्मा द्वारा व्रत लेकर बूथ एवं मंडल स्तर पर होने वाले आगामी कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि वैसे तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सेवा ही संगठन -2 के माध्यम से जनता की सेवा करने का काम कर रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सेवा ही संगठन अभियान -2 के अंतर्गत प्रदेश के कोने-कोने में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बिना आम जनमानस की सेवा के लिए हर प्रकार से सेवा के कार्य कर लोगों की जान बचाने का काम किया है। इसमें चाहे ऑक्सीजन दिलवाना, अस्पतालों में बेड दिलवाना, एंबुलेंस की व्यवस्था, सूखा राशन एवं पका भोजन, मास्क, सैनिटाइजर देने की व्यवस्था करनी हो।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में पार्टी द्वारा कुछ कार्यक्रम बूथ एवं मंडल स्तर तक होना प्रस्तावित हुआ है, जिनमें मुख्य रूप से 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम मंडलों में दो-दो स्थानों पर मनाया जाएगा, 23 जून डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस कार्यक्रम (जिसमें 23 जून से 06 जुलाई तक प्रत्येक बूथ में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा), 25 जून आपातकाल काला दिवस एवं माह के अंतिम रविवार 27 जून को मोदी जी के मन की बात का कार्यक्रम बूथ स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसे लक्सर विधानसभा के दोनों मंडलों में मनाया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों को करते समय हमें सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना कॉल में जिस तरह मोदी सरकार के द्वारा गरीब कल्याण को केंद्रित करते हुए हाल ही में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय जिसके माध्यम से 18 साल से अधिक उम्र के सभी देशवासियों का टीकाकरण केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में किया जाएगा एवं दीपावली तक 80 करोड़ देशवासियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिमाह मुफ्त में राशन दिया जाएगा। मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र एवं प्रदेश सरकार सदैव गरीब, वंचित को प्राथमिकता के आधार पर सहायता प्रदान करती है, हम सभी प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए इस निर्णय का हृदय से कोटि-कोटि अभिनंदन करते हैं। इसी के साथ-साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को बूथ स्तर तक लोगों के बीच पहुंचाने का आवाहन किया एवं लक्सर विधानसभा के विधायक संजय गुप्ता द्वारा दोनों मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आयुष कोरोना किट का वितरण कराया गया।

बैठक में विधायक प्रतिनिधि डॉ. अजय गुप्ता, जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ममता गौतम, महामंत्री नेपाल सिंह, डॉ. पवन कुमार, राजेश गुप्ता, मोहित वर्मा, उपाध्यक्ष रोहतास सैनी, मनोज कुमार अग्रवाल, मनोज गोयल, रूपराम, मंत्री अमित धीमान, बबीता कश्यप, मीडिया प्रभारी रवि देओल, सोशल मीडिया प्रभारी रामकुमार, ग्रामीण महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनजीत कौर, युवा मोर्चा दीपक सैनी, रवि चौधरी, अनुसूचित मोर्चा राजेंद्र, विजेंद्र, किसान मोर्चा सुनील कुमार, पृथ्वी सिंह राणा, ओबीसी मोर्चा संदीप कुमार, वरिष्ठ पदाधिकारी मास्टर अरविंद अग्रवाल, राजवीर कश्यप, डॉ. करुणेश शर्मा आदि उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!