बैरागी कैंप हरिद्वार में आम आदमी पार्टी ने लगाया 11वां मोहल्ला रिपेयर कैंप…

हरिद्वार। रविवार को आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा बैरागी कैंप कनखल के परशुराम घाट पर मोहल्ला रिपेयर कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई। इस अवसर पर कई लोगों ने अपना नामांकन कराया। मोहल्ला रिपेयर कैंप में इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, वेल्डिंग, कारपेंटर संबंधित सिविल रिपेयरिंग कार्य नि:शुल्क कराएं जा रहे हैं। अब तक ग्यारहवें मोहल्ला रिपेयर कैंप में ढाई सौ से अधिक परिवार इस योजना का लाभ ले चुके हैं। इस अवसर पर पार्टी की पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि मोहल्ला रिपेयर कैंप का उद्देश्य लोगों को महंगाई के इस दौर पर छोटे-छोटे घरेलू कार्य नि:शुल्क कराकर राहत देने का काम आम आदमी पार्टी कर रही है। दिल्ली और पंजाब में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाए लोगों को काफी पसंद आ रही है। आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है।
पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि गरीबों को मिलने वाली रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे गैस, डीज़ल-पेट्रोल, अनाज, सब्जियां बच्चों की स्कूल फीस-यूनिफॉर्म, बिजली-पानी सब महंगी हो रही हैं, इससे बिल्कुल स्पष्ट है कि कुछ पार्टियां आम लोगों का उपयोग केवल चुनाव में करती हैं और जनता की मूलभूत आवश्यकताओं व समस्याओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती। मुट्ठी भर अनाज देने से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली। पंजाब में भगवंत मान सरकार ने एक विधायक एक पेंशन का नियम लागू कर पूरे देश में एक मिसाल पेश की है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि हरिद्वार में आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। पार्टी के मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से लोगों का विश्वास जीतने में सफल रही है। वार्ड अध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने कहा कि बैरागी कैंप के लोगों में मोहल्ला रिपेयर कैंप को लेकर काफी उत्साह है। इस अवसर पर सीवाईएसएस जिला अध्यक्ष अमनदीप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग, धीरज पीटर, किरण कुमार दुबे, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, मयंक गुप्ता, शुभम सैनी, विजेंद्र कुमार, देवराज सैनी, हेमेंद्र नेगी, दयाराम, संजय गौतम, अक्षय सैनी, तिलकराज टीटू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!