अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपवा के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता सप्ताह का आयोजन शुरु…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शनिवार को 40वीं वाहिनी पीएससी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी संस्थाओं की समस्त महिला अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस परिवारों की महिला-बच्चियों के लिये महिला अपराध, महिला अधिकार तथा कानूनों की जानकारी/जागरूकता के लिये एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

इस वर्कशॉप को एडवोकेट ललित मिगलानी अध्यक्ष/संस्थापक भारतीय जागरूकता समिति एवं शिवानी गौड़ अध्यक्ष “वीमेंस विंग” भारतीय जागरूकता समिति तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार शाखा के अधिवक्ता श्री रमन कुमार सैनी के सहयोग से संचालित किया गया।

सर्वप्रथम भारतीय जागरूकता समिति की वीमेंस विंग की अध्यक्ष शिवानी गौड़ के द्वारा मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिवादन किया गया उसके बाद सरल शब्दों में शिक्षित होने और जागरूक होने में अंतर समझाया गया तथा बताया गया कि ये जरूरी नही जो शिक्षित है वो जागरूक भी हो, इसलिए आवश्यक है कि सभी महिलाएँ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बने।

शिवानी गौड़ के साथ कार्यक्रम में मंच संचालन का उत्तरदायित्व निभा रही उप प्रधानाचार्या एटीसी हरिद्वार सुश्री अरुणा भारती द्वारा अपनी पुलिस के सेवाकाल में देखे हुए महिला उत्पीड़न सम्बंधित प्रसंगों के बारे में बताते हुए लोगों को कहा कि हमारे आधुनिक समाज मे आज भी ना जाने कितने स्तरों पर महिलाओं के साथ भेदभाव और उत्पीड़न होता है। क्योंकि हमारे समाज को पुरूष प्रधान समाज माना जाता है इसलिए सबसे बड़ा दायित्व भी पुरुषों का ही है कि वो अपने घर और समाज की महिलाओं को बराबरी का अधिकार देते हुए उन्हें सम्मान दें।

इसके बाद सेंट थॉमस स्कूल की प्रिंसिपल वीटा गर्ग के द्वारा इस तरह के महिला हितों के कार्यक्रम को कराने के लिये भारतीय जागरूकता समिति और सहयोगी आयोजनकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए बचपन से ही बच्चियों को जागरूक बनाने पर जोर दिया गया।

ततपश्चात मंच से श्रीमती पूजा पंवार पत्नी श्री सुरजीत पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पीएससी द्वारा बताया गया कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए लेकिन सकारात्मक रूप से, किसी का उत्पीड़न करने, किसी को फंसाने या फिर किसी से पैसे वसूलने के लिए नही। महिलाओं की नकारात्मक जागरूकता प्रत्येक दशा में समाज के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी घातक सिद्ध होगी। पूजा जी के इस निष्पक्ष और वास्तविक वक्तव्य को सुनकर पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को महिलाओं से सम्बंधित अपराधों के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इसके बाद महिलाओं और बच्चियों के हितों से जुड़े ज्वलंत सवाल अतिथियों और उपस्थित लोगों से किये गए और उनके विधिक एवं न्यायपूर्ण जवाब दिए गए। महिला एवं बाल यौन शोषण सम्बंधित अपराधों की जानकारी देते हुए ललित मिगलानी ने उनसे जुड़े विधिक प्रावधानों, कार्यस्थलों पर महिलाओं के उत्पीड़न, भरणपोषण भत्ते आदि के नियमों के बारे में भी बताया गया।

कार्यक्रम के अगले चरण में सुप्रसिद्ध क्लिनिकल सायक्लोजिस्ट डॉ. वीना कृष्णन द्वारा हमारे समाज और घरों में महिलाओं/बच्चियों के साथ जाने-अनजाने में होने वाले भेदभाव पूर्ण व्यवहार को लोगों के संज्ञान में लाया गया और उसका कारण बताया गया। साथ ही ये बताया गया कि इस सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए सिर्फ समाज का जागरूक होना ही नही बल्कि सबसे पहले महिलाओं का खुद जागरूक होना जरूरी है।

इसके बाद आभा ददनपाल पत्नी ददनपाल कमांडेंट 40वीं वाहिनी पीएससी द्वारा सभी को महिला दिवस के महत्व के बारे में बताया गया तथा सभी से आवाहन किया गया कि सभी लोग अपने-अपने स्तर पर प्रयास करें कि हमारे आसपास मौजूद सभी महिलाओं को प्रत्येक स्तर पर समानता का अधिकार मिल सके।

डॉ. अर्पिता सक्सेना सदस्य, भारतीय जागरूकता समिति द्वारा बताया गया की उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के ऊपर Ph. D. की है तथा पाया है कि हमारी सामाजिक-पारिवारिक संरचना इस प्रकार की है, जिसमें बिना जानकारी में आये महिलाओं के साथ भेदभाव होता रहता है और कई बार इस बारे में खुद महिला को भी जानकारी नही होती। इसलिए आवश्यक है कि महिलाओं से जुड़े पहलुओं पर महिलाओं को जागरूक करने से पहले समाज के हर वर्ग को इस विषय मे संवेदनशील बनाया जाए।

अंत में श्री ददनपाल सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएससी हरिद्वार द्वारा अपने व्याख्यान में कहा गया कि महिलाओं के साथ हो रहा भेदभाव पुरातन काल से चला आ रहा है इसलिए इतनी पुरानी कुरीति को हटाने के सभी को आगे आना होगा और एक मन-एक ध्येय के साथ प्रयास करना होगा।

कार्यक्रम का अंत सुरजीत पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पीएससी द्वारा सभी पधारे हुए अतिथिगण एवं दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया। कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों को कानूनी प्रावधानों से सम्बंधित पाठ्य सामग्री नि:शुल्क वितरित की गई।

कार्यक्रम में नेहा मलिक, दीपाली शर्मा, मनु शिवपुरी, रेणु अरोड़ा, वर्षा श्रीवास्तव, अर्चना शर्मा, रूपम जौहरी, सिद्धार्थ प्रधान, विनीत चौहान, विनायक गौड़, अधिवक्ता रमन कुमार सैनी, भूपेंद्र प्रसाद, कमलेश पंत सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएससी, मोहनलाल सहायक सेनानायक एटीसी हरिद्वार, हीरा लाल बिजल्वाण पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!