बढ़ती महंगाई के विरोध में संजय चोपड़ा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने किया विरोध-प्रदर्शन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। आए दिन पेट्रोल-डीज़ल, एलपीजी गैस सिलेंडर, बच्चों की पढ़ाई की जरूरत की स्टेशनरी, फ्रूट- सब्जी, तेल मसाला, रिफाइंड खाद्य सामग्री की बढ़ती महंगाई पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध अपना घोर आक्रोश प्रकट करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में बिरला चौक पर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से मांग की कि बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कार्रवाई के साथ जिला प्रशासन की निगरानी में उत्तराखंड की मंडियों के माध्यम से आम उपभोक्ताओं को फ्रूट-सब्जी, दाल-चावल, रसद सामग्री, मोबाइल वाहनों के माध्यम से मंडी के थोक भाव के मूल्यों पर उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाए जाएं। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार को चेताया यदि शीघ्र ही महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।

इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार निरंकुश होकर जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है, सरकार के मंत्री व जनप्रतिनिधि महंगाई पर अंकुश लगाने पर नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में अपने मंडी अध्यक्ष पद पर रहते हुए आम जनता उपभोक्ताओं को हरिद्वार मंडी के माध्यम से फल-सब्जी मेले लगाकर मंडी के थोक भाव में ही आम जनता को धर्मनगरी के सभी चौराहों पर स्टाल लगाकर रोजमर्रा की जरूरत की खाद्य रसद सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाए थे। राज्य में बढ़ती महंगाई के कारण असंगठित क्षेत्र के गरीब श्रमिकों को अपने परिवार की गुजर-बसर करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जबकि राज्य सरकार के जनप्रतिनिधि अपने स्वागती कार्यक्रमों में व्यस्त हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। संजय चोपड़ा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही महंगाई पर नियंत्रण लाने के लिए कोई उचित कदम सरकार की ओर से नहीं उठाए गए तो सरकार की नाकामी के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।

बिरला चौक पर बढ़ती महंगाई के विरुद्ध सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में लघु व्यापारी नेता मनोज कुमार मंडल, जीप यूनियन से अरुण अग्रवाल, प्रेमपाल सिंह, श्रमिक नेता कुंवर सिंह मंडवाल, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र पाल, श्याम जीत, राजकुमार, देवेंद्र बिष्ट, छोटे लाल शर्मा, सचिन कुमा,र राजेश अरोड़ा, राधेश्याम रावत, कैलाश चौधरी, चंदन सिंह रावत, बृजमोहन, नईम सलमानी, तस्लीम अहमद, जय भगवान, धर्मपाल कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!